Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

North East Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित पर बनाई 3.63 लाख वोटों की बढ़त

दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट (उत्तर पूर्वी दिल्ली) पर इस बार कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसबार यह सीट सबसे हाईप्रोफाइल बन चुकी है क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी इस सीट पर दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 23, 2019 19:41 IST
North East Delhi Elections Results- India TV Hindi
North East Delhi Elections Results

North East Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 Live News Updates​: दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट (उत्तर पूर्वी दिल्ली) पर रोमांचक मुकाबला है। इसबार यह सीट सबसे हाईप्रोफाइल बन चुकी है क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी इस सीट पर दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं इस सीट से कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को टिकट दिया था। आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट पर पूर्वांचली चेहरा दिलीप पांडे को चुनावी रण में अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा था। 

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी ने कांग्रेस और आप दोनों दलों के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है। मनोज तिवारी 3 लाख 63 हजार 971 वोटों से आगे चल रहे हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी को मैदान में उतारा था और उन्होंने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बीजेपी को इस सीट पर जीत हासिल करके दी। 2014 चुनाव में पहले नंबर पर रहे मनोज तिवारी को 596125 वोट, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आनंद कुमार 452041 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल 214792 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement