Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ काम करना चाहते हैं इमरान हाशमी

बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ काम करना चाहते हैं इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया 18 जनवरी को रिलीज होने वाली है। उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ काम करना चाहते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 10, 2019 11:28 am IST, Updated : Jan 10, 2019 11:28 am IST
Emraan hashmi and Sara ali khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Emraan hashmi and Sara ali khan

इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) की फिल्म 'चीट इंडिया' 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इमरान फिल्म में एक्टिंग करने के साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म चीट इंडिया के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब इमरान से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस नई एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं तो उन्होंने सारा अली खान(sara Ali khan) के साथ काम करने की इच्छा जताई।

स्पॉटबॉय को हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह सारा अली खान के साथ काम करना चाहते हैं। इमरान ने कहा कि मैंने अभी तक सारा की कोई फिल्म नहीं देखी है। मगर मेरे दोस्तों और घरवालों को सारा की फिल्में काफी पसंद आई हैं। उन लोगों ने मुझसे सारा की काफी तारीफ भी की है। इन्ही सब कारणों की वजह से मैं सारा के साथ काम करना चाहता हूं।

आपको बता दें इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' में इमरान, राकेश सिंह नाम के शख्स के रोल में हैं, जो लोगों को एंटरेंस एग्जाम दिलाने के नाम पर हेरा-फेरी करते हैं। दरअसल, यूपीएससी, बैंक, इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसे कई एंटरेंस एग्जाम के नाम पर फर्जीवाड़ा होता है। यह फिल्म उसी विषय पर बनी है।

यह फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। उसी दिन कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' और नवाजुद्दीन सिद्दकी की 'ठाकरे' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही थीं। जिसकी वजह से 'चीट इंडिया' की रिलीज डेट बदलकर रिपब्लिक डे की बजाय उससे एक हफ्ते 18 जनवरी कर दी गई है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

सिर्फ 3 शब्दों में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कैसे हैं पति निक जोनस

रणबीर कपूर को भी ऑफर हुई थी फिल्म 'गली बॉय', इस वजह से की थी मना 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement