Thursday, May 16, 2024
Advertisement

'द वॉइस इंडिया' अपरंपरागत प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा

मुंबई: संगीतकार-अभिनेता हिमेश रेशमिया आगे गायन रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया' में बतौर गुरु नजर आएंगे। उन्होंने मंगलवार को इसके लांच पर कहा कि यह शो अपरंपरागत गायन प्रतिभा को प्रोत्साहन देगा। छह जून से

IANS IANS
Updated on: May 20, 2015 15:48 IST
'द वॉइस इंडिया'...- India TV Hindi
'द वॉइस इंडिया' अपरंपरागत प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा

मुंबई: संगीतकार-अभिनेता हिमेश रेशमिया आगे गायन रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया' में बतौर गुरु नजर आएंगे। उन्होंने मंगलवार को इसके लांच पर कहा कि यह शो अपरंपरागत गायन प्रतिभा को प्रोत्साहन देगा। छह जून से एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के सूत्रधार टेलीविजन अभिनेता करण टैकर हैं। इसमें हिमेशा के अलावा मशहूर गायिका सुनिधि चौहान, शान और मीका सिंह भी गुरुओं की भूमिका में होंगे। शो मशहूर अंतर्राष्ट्रीय शो 'द वॉइस' का भारतीय संस्करण है।

हिमेश ने कहा, "द वॉइस' की संकल्पना ने दुनियाभर में वाहवाही पाई है। शो के ऑडिशन आंख बंद करके होंगे, जहां गुरु प्रतिभागियों को बिना देखे चुनेंगे। यह भारतीय दर्शकों के लिए एक अनूठी संकल्पना होगी।"

उन्होंने कहा, "मैं जिन रियलिटी शो का हिस्सा रहा हूं, उनके जरिए कई नवोदित कलाकारों को जगह दिलाई है। मैं इस शो से बतौर संगीतकार कुछ अपरंपरागत सुरों की तलाश में हूं।"

शो के लांच पर हिमेश के साथ मीका और सुनिधि भी मौजूद थीं। शान इसमें शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह इस वक्त अमेरिका में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement