Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बारिश के कहर से अमिताभ बच्चन का बंगला भी नहीं बचा, जलमग्न हुआ 'प्रतीक्षा', हाल देखकर हैरान हुए लोग

बारिश के कहर से अमिताभ बच्चन का बंगला भी नहीं बचा, जलमग्न हुआ 'प्रतीक्षा', हाल देखकर हैरान हुए लोग

मायानगरी मुंबई इन दिनों भारी बारिश की मार झेल रही है। पूरी मुंबई जलमग्न हो चुकी है और सेलेब्स भी इससे नहीं बच पाए हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा का वीडियो सामने आया है, जिसके सामने पानी ही पानी नजर आ रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 20, 2025 08:47 am IST, Updated : Aug 20, 2025 08:47 am IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AMITABHBACHCHAN अमिताभ बच्चन का बंगला 'प्रतीक्षा' हुआ जलमग्न

मुंबई में जारी बारिश से आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी परेशान हैं। पूरी मायानगरी इन दिनों जलमग्न है, ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी में डूबी मुंबई के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। मौसम विभाग  21 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड के सितारों को भी भारी बारिश के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। भारी बारिश में अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला भी जलमग्न हो गया है।

अमिताभ बच्चन का बंगला भी हुआ पानी-पानी

अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला 'प्रतीक्षा' भी जलभराव की चपेट में आ गया है। बिग बी के बंगले के सामने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बंगले के बाहर टखनों तक पानी भर चुका है। वीडियो में बंगले के अंदर कैंपस में भी पानी भरा देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन के बंगले की हालत दिखाते हुए शख्स बता रहा है कि कैसे मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच सका है। वीडियो में सड़क पर पानी भरा दिख रहा है। शख्स वीडियो बनाते-बनाते अमिताभ के बंगले के अंदर सिक्यॉरिटी तक पहुंच जाता है, लेकिन तभी गार्ड तुरंत गेट बंद कर लेते हैं और शख्स को बाहर निकाल देते हैं।

शख्स ने दिखाया प्रतीक्षा का हाल

वीडियो में शख्स अमिताभ बच्चन के बंगले का हाल दिखाते हुए कह रहा है, 'देखिए, यहां कितना पानी भरा है। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन वाइपर लेकर खुद बाहर आए थे पानी निकालने के लिए। आपके पास कितना ही पैसा क्यों ना हो, हजार करोड़ कितना भी रहे, मगर मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया है।' 

1976 में अमिताभ बच्चन ने खरीदा था ये बंगला

अमिताभ बच्चन ने यह बंगला साल 1976 में खरीदा था और बंगले का नाम बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। यही वह घर है जिसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता  और बेटे अभिषेक का जन्म हुआ था। हालांकि, बाद में पूरा परिवार मौजूदा घर जलसा में शिफ्ट हो गया और अब अमिताभ बच्चन ये बंगला अपनी बेटी श्वेता के नाम कर चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन अपने सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 के साथ वापस लौट आए हैं, जिसकी शुरुआत 11 अगस्त से हुई है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement