Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ये थी धर्मेंद्र की लकी शर्ट! एक ही जैसी में शूट कर डाले तीन फिल्मों के गाने, तीनों सुपर-डुपर हिट

ये थी धर्मेंद्र की लकी शर्ट! एक ही जैसी में शूट कर डाले तीन फिल्मों के गाने, तीनों सुपर-डुपर हिट

धर्मेंद्र ने अपने करियर में 'शोले' से लेकर 'अपने' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन, क्या आप उनकी उन हिट फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनके तीन गानों में ही-मैन ने एक ही शर्ट पहनी थी?

Written By: Priya Shukla
Published : May 14, 2025 11:46 am IST, Updated : May 14, 2025 01:07 pm IST
Dharmendra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM धर्मेंद्र।

70-80 के दशक को हिंदी सिनेमा का सुनहरा दौर कहा जाता था। इस दौर में कई शानदार फिल्में आईं। इस दौर में बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र का भी अलग ही जलवा था। वह इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक थे, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती थीं। धर्मेंद्र की गिनती 60-70 के दशक में इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक हीरोज में होती थी। एक समय था जब हर डायरेक्टर, हर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करना चाहती थीं। धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से-कहानियां हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ही मैन ने 3 फिल्मों के तीन गानों में एक ही जैसी शर्ट पहनी थी। इस शर्ट को लेकर धर्मेंद्र का प्यार देखने के बाद यूजर्स ने इसे उनकी फेवरेट शर्ट बताना शुरू कर दिया था।

1968 से 1970 तक जब धर्मेंद्र ने हिलाया बॉक्स ऑफिस

साल 1968 से लेकर 1970 के बीच धर्मेंद्र ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्में दीं और इन तीनों फिल्मों में एक चीज कॉमन थी और वो थी उनकी पीली शर्ट। इन तीनों ही सालों में एक्टर ने एक जैसी पीली शर्ट पहनी थी। फैंस का मानना है कि शर्ट का ये पैटर्न धर्मेंद्र के लिए लकी साबित हुआ, तभी उन्होंने तीनों फिल्मों में एक ही पैटर्न की शर्ट पहनी है। फिल्मों में धर्मेंद्र की हीरोइनों से लेकर सब बदल गया, लेकिन तीनों के एक-एक गाने में शर्ट वैसी ही दिखाई दी। धर्मेंद्र ने 1968 में आई 'हम दम मेरे दोस्त' और साल 1969 में आई फिल्म 'आया सावन झूमके' और  1970 में आई 'जीवन मृत्यु' में एक ही स्ट्राइप्ड पीली शर्ट पहनी। और खास बात तो ये है कि ये तीनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। इन तीन फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस राखी, शर्मिला टैगोर और आशा पारेख नजर आई थीं।

कौन से हैं वे तीन गाने?

जिन तीन गानों में धर्मेंद्र ने पीली स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी है, उनमें से एक शर्मिला टैगोर के साथ 'चलो सजना जहां तक घटा चले' है। दूसरा, आशा पारेख के साथ 'साथिया नहीं जाना कि जी ना लगे' और तीसरा गाना राखी के साथ 'झिलमिल सितारों का आंगन होगा' है। धर्मेंद्र के ये तीनों गाने आज भी पसंद किए जाते हैं और फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम ही मचा दिया था।

1960 में किया था डेब्यू

धर्मेंद्र ने साल 1960 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म से भले ही धर्मेंद्र को सफलता ना मिली हो, लेकिन साल 1966 में जब उनकी फिल्म 'फूल और पत्थर' रिलीज हुई तो इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद वह सत्यकाम, कर्तव्य, शोले, और आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।

फैंस ने माना ये है पाजी की लकी शर्ट

तीनों फिल्मों और गानों की सफलता देखने के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने तो ये मानना शुरू कर दिया कि ये शर्ट ही-मैन के लिए बेहद लकी है है। आज धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी वह लगातार काम कर रहे हैं और हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से वह फैंस का दिल जीतने और अमिट छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। 89 साल के हो चुके धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने किस्से-कहानियां फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement