Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कियारा, प्रियंका या शाहरुख नहीं... मेट गाला 2025 में ये भारतीय बना नंबर 1, रिहाना-शकीरा को भी पछाड़ा

कियारा, प्रियंका या शाहरुख नहीं... मेट गाला 2025 में ये भारतीय बना नंबर 1, रिहाना-शकीरा को भी पछाड़ा

दिलजीत दोसांझ ने इस साल अपना मेट गाला डेब्यू किया और वोग के वेस्ट ड्रेस्ट पोल में नंबर 1 बन गे हैं। उन्होंने शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा से लेकर रिहाना-शकीरा जैसे इंटरनेशनल सितारों को पीछे छोड़ते हुए ये कारनामा कर दिखाया है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 10, 2025 08:20 am IST, Updated : May 10, 2025 08:21 am IST
Met Gala 2025- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मेट गाला 2025 में सितारे।

हाल ही में न्यूयॉर्क में मेट गाला 2025 आयोजित किया गया, जिसमें शाहरुख खान, कियारा आडवाणी से लेकर ईशा अंबानी तक कई भारतीय सेलेब्स ने भी इवेंट में शिरकत की। शाहरुख खान अपने मेट गाला डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में रहे, प्रेग्नेंट कियारा ने भी अपना डेब्यू किया, लेकिन जिस भारतीय कलाकार की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थे दिलजीत दोसांझ। 'फैशन के ऑस्कर' कहे जाने वाले मेट गाला में इस साल सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी डेब्यू किया और खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने इवेंट में अपने महाराजा लुक से हर किसी को चौंका दिया और अब उन्होंने एक और कारनामा कर दिखाया है।

मेट गाला 2025 के बेस्ट ड्रेस्ट सेलिब्रिटी बने दिलजीत

दिलजीत दोसांझ ने फैशन मैगजीन वोग के लिए हुए एक पोल में बेस्ट ड्रेस्ड सेलिब्रिटी बन गए हैं। जी हां, वोग के बेस्ट ड्रेस्ड पोल में दिलजीत दोसांझ ने शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, रिहाना जैसे सितारों को पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन हासिल की है। वोग के अनुसार, दिलजीत ने 306 सेलिब्रिटीज को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन हासिल की है।

रिहाना-जेंडाया को पछाड़ किया कमाल

हाल ही में वोग ने अपने रीडर्स को बेस्ट ड्रेस्ड सेलिब्रिटी चुनने का जिम्मा दिया, जिसमें लोगों ने 307 सेलेब्स में से दिलजीत दोसांझ को नंबर वन चुना है। दिलजीत दोसांझ के बाद इस लिस्ट में 'ड्यून' फेम जेंडाया दूसरे नंबर पर रहीं। उनके बाद एस कूप्स, ट्रेयाना टेलर, रिहाना, निकी मिनाज, शकीरा, लुईस हैमिल्टन जैसे कलाकारों ने अपनी जगह बनाई। बता दें, दिलजीत के साथ इस बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला में अपना डेब्यू किया था और दोनों इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सके।

दिलजीत दोसांझ का लुक

इस साल मेट गाला का थीम 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' था। दिलजीत के लिए डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने ऐसा आउटफिट तैयार किया, जिसमें पंजाबी रॉयल्टी के साथ-साथ गहरी जड़ें भी देखने को मिलीं। इस खास मौके पर दिलजीत ने पटियाला स्टाइल शेरवानी, सिख पगड़ी, शाही केप और मैचिंग ट्राउजर पहना था। इस लुक को और प्रभावशाली बनाने के लिए उन्होंने हैवी जूलरी कैरी कीं। उनके केप के कपड़े पर गुरुमुखी में मूल मंत्र उकेरे गए थे। सिख धर्म का मूल मंत्र जो ईश्वर के सार को रेखांकित करता है, उनके आउटफिट पर नजर आया। केप पर लिखा था, 'इक ओंकार, सतनाम, करता पुरख...' यह एक प्रार्थना है और यह याद दिलाती है कि वह कौन है और कहां से आया है। इसके साथ ही उनके आउटफिट पर पंजाब का मैप बना हुआ था।

किंग ऑफ पटियाला से मेल खाता है लुक

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 के लिए पंजाब के महाराजा से इंस्पायर्ड ऑल व्हाइट लुक कैरी किया था। इस लुक की प्रेरणा पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह और राजिंदर सिंह से ली गई, जो 20वीं सदी के शुरुआती दौर के पंजाब के राजा थे और अपने असाधारण स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। उनका 1000 कैरेट डायमंड का पटियाला हार काफी चर्चित था।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement