Friday, May 03, 2024
Advertisement

Miss Universe 2021: हरनाज कौर संधू लौटीं भारत, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

21 साल की उम्र में हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनीं और देश को तीसरी मिस यूनिवर्स मिल गई। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: December 16, 2021 9:05 IST
Miss Universe 2021- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- @_HARNAAZ_SANDHU_FANS_ Miss Universe 2021

Highlights

  • हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है।
  • हरनाज संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स बनी हैं।
  • हरनाज से पहले लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है।

हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनने वाली हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स के रूप में भारत पहुंच चुकी हैं। 15 दिसंबर को हरनाज संधू मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। उनके हाथ में तिरंगा भी नजर आया। इस दौरान हरनाज संधू ने स्फटिक वर्क का रेड गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 21 साल की हरनाज़ संधू, ने 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और दो दशक बाद भारत में ताज लेकर घर आईं। लारा दत्ता साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं, उससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स के ताज को भारत लाया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें कई गुलदस्ते मिलें और लोग उनके साथ एक सेल्फी लेने को बेताब दिखे। संधू ने कैमरे के लिए पोज दिया और फिर तिरंगा लहराते हुए अपनी कार में बैठकर चली गईं। 

Miss Universe 2021

Image Source : INSTAGRAM @_HARNAAZ_SANDHU_FANS_
Miss Universe 2021

miss universe 2021

Image Source : INSTAGRAM @_HARNAAZ_SANDHU_FANS_
Miss Universe 2021

हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी बेहतरीन काम करना चाहती हैं। 

Miss universe 2021

Image Source : INSTAGRAM @_HARNAAZ_SANDHU_FANS_
Miss Universe 2021

हरनाज संधू ने 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल बाद इतिहास रच दिया है। पूरी दुनिया में हरनाज संधू की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा हो रही है। मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही हरनाज संधू का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

उसकी मां के मुताबिक, एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली हरनाज ने अपनी काबिलियत साबित की है।

उन्होंने कहा, "वह बहुत आश्वस्त है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है। हमने उसके जुनून का समर्थन किया है।"

उनकी जीत से उत्साहित, हरनाज के भाई हरनूर ने कहा, "हरनाज ज्यादातर समय शांत और केंद्रित रहती है। उसे अपने स्कूल के दिनों से ही विश्वास था कि एक दिन वह यह खिताब हासिल करेगी और उसने इसे हासिल कर लिया।"

पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज वर्तमान में लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं।उन्होंने आने वाली 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

प्रतियोगिता जीतने के बाद, उनका परिवार प्रार्थना करने के लिए पास के एक गुरुद्वारे में गया।

कम उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली हरनाज इससे पहले मिस चंडीगढ़ और मिस पंजाब का खिताब जीत चुकी हैं।संधू के पिता के 17 भाई हैं और हरनाज इतने बड़े परिवार में एकमात्र महिला संतान हैं। हरनाज के शौक गायन, खाना बनाना, थिएटर और घुड़सवारी करना है।

MISS Universe 2021

Image Source : INSTAGRAM @_HARNAAZ_SANDHU_FANS_
Miss Universe 2021

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement