Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर सिंगर का एक्सीडेंट, कुरुक्षेत्र में हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, उड़े परखच्चे

मशहूर सिंगर का एक्सीडेंट, कुरुक्षेत्र में हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, उड़े परखच्चे

मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान और उनके बेटे एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी कुरुक्षेत्र के पास हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सिंगर और उनके बेटे बाल-बाल बचे।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 05, 2025 09:12 am IST, Updated : Aug 05, 2025 09:12 am IST
Harbhajan Mann- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HARBHAJANMANNOFFICIAL हरभजन मान।

मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर हरभजन मान हाल ही में एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचे हैं। हरभजन मान दिल्ली में शो करने के बाद अपने बेटे के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। सिंगर की गाड़ी सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे NH-44 पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार पलट गई और इसके परखच्चे उड़ गए। लेकिन, राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में हरभजन मान और उनके बेटे बाल-बाल बच गए। कार में हरभजन के साथ उनके बेटे, बॉडीगार्ड और ड्राइवर मौजूद थे और सभी सुरक्षित हैं।

दिल्ली से चंडीगढ़ जाते वक्त हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सिंगर अपने बेटे अवकाश मान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। सुबह के पांच बजे के करीब जब उनकी कार जब हाईवे पर पहुंची तो उनकी कार के सामने एक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक गाड़ी घुमा दी और ये डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि पूरी कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन, इस हादसे में हरभजन मान और उनके बेटे बच गए, उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं।

हरभजन मान और उनके बेटे अवकाश सुरक्षित हैं

घटना के दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत सिंगर और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को कार से निकाला और दूसरी कार से उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। भले ही हरभजन मान और उनके बेटे इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना ने हरभजन मान के फैंस को चिंतित कर दिया है। सिंगर के फैन उनके पोस्ट्स पर कमेंट्स के जरिए उनकी सेहत जानना चाह रहे हैं। हालांकि, अब तक सिंगर या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी हिट

बता दें, हरभजन मान ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बेहद मशहूर हैं। अक्सर देश-विदेश में उनके शो होते रहते हैं। पंजाब के बठिंडा में जन्में हरभजन मान ने 2002 में पंजाबी फिल्म 'जी आया नूं' से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी और इसके बाद 'असां नूं मान वतन दा', 'मिट्टी वजां मारदी', 'मेरा पिंड माई होम' और 'हीर रांझा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement