Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'फोन ही गिरा शिवगामी देवी नहीं', 'भल्लालदेव' को लगा धक्का और गिर गया फोन, भड़के एक्टर का वीडियो वायरल

'फोन ही गिरा शिवगामी देवी नहीं', 'भल्लालदेव' को लगा धक्का और गिर गया फोन, भड़के एक्टर का वीडियो वायरल

बाहुबलि के 'भल्लालदेव' किरदार के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए थे। जहां उन्हें एक धक्का लगने से उनका फोन जमीन पर गिर गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 04, 2025 12:07 pm IST, Updated : Jun 04, 2025 12:07 pm IST
rana daggubati- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM राणा दग्गुबाती

बाहुबलि में भल्लालदेव का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती अक्सर ही अपनी फिल्मों और शो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में राणा दग्गुबाती को एयरपोर्ट पर देखा गया था। जहां एक धक्के के बाद उनका फोन गिर गया और एक्टर गुस्से में आ गए। इसके बाद राणा दग्गुबाती पीछे मुड़े और पैपराजी को समझाने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि ये पूरा वाकया एक गलतफहमी की वजह से हुआ था। जिसमें एक लड़की के धक्के से राणा दग्गूबाती का फोन गिरा और उन्हें लगा कि पैपराजी के धक्के की वजह से फोन गिरा है। 

फैन्स ने वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

कुछ फैन्स ने राणा की हताशा के साथ सहानुभूति जताई, जबकि अन्य ने गलतफहमी की ओर इशारा किया। उनमें से एक ने लिखा, 'लेकिन वो कैमरे वाले की गलती नहीं है लेडीज की।' दूसरे ने कहा, 'राणा दग्गुबाती ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी केवल एक आंख से ही रोशनी है, इसलिए शायद वे लड़की को नहीं देख पाए।' तीसरे ने टिप्पणी की, 'पर लड़की के करना ना फोन गिरा तो इस लड़के पर क्यों गुस्सा हो रहा है।' एक अन्य ने कहा, 'फोन ही गिरा था बीएस महारानी शिवगामी देवी भाग नहीं गई थी।'

बाहुबली ने बनाया पैन इंडिया स्टार 

राणा दग्गुबाती को बाहुबलि फिल्म ने पैन इंडिया स्टार बनाया था। इस फिल्म में उनके किरदार भल्लालदेव को लोगों ने खूब पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली भारतीय फ्रैंचाइज़, बाहुबली के क्रूर किरदार 'भल्लालदेव' के रूप में सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले, राणा ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म बोम्मालता (2004) के निर्माता के रूप में अपना मुख्यधारा फिल्मी करियर शुरू किया। 2005 में, उन्होंने स्पिरिट मीडिया की स्थापना की, जो VFX और एनीमेशन में विशेषज्ञता वाली कंपनी थी। इस प्रकार उन्होंने VFX सह-समन्वयक के रूप में 70 से अधिक फिल्मों पर काम किया। 2010 में उन्होंने लीडर (2010) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसने उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद एक्टर के रूप में स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने दम मारो दम (2011) के साथ हिंदी सिनेमा या लोकप्रिय बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया, 2015 की फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) में मुख्य प्रतिपक्षी की भूमिका निभाने से पहले, जिसने उन्हें स्टारडम की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। सीक्वल, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। अब राणा दग्गुबाती अक्सर ही फिल्मों और सीरीज में नजर आते रहते हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement