Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' पर क्या भारी पड़ेगी ये रोमांटिक ड्रामा? बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को होगा कड़ा मुकाबला

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' पर क्या भारी पड़ेगी ये रोमांटिक ड्रामा? बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को होगा कड़ा मुकाबला

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। उन्हें बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी तैयार हैं। इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 31, 2025 09:16 am IST, Updated : Jul 31, 2025 09:36 am IST
son of sardaar 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AJAYDEVGN सन ऑफ सरदार 2

पिछले साल की तरह इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की पूरी तैयारी में भी हैं। आने वाले शुक्रवार, 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की दो फिल्मों के बाच धमाकेदार क्लैश होने वाला है। अजय देवगन की 2012 में आई कॉमेडी हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। इसके साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' भी इसी दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। खास बात यह है कि इन दोनों मूवीज को लेकर लोगों के बीच लंबे समय से बज बना हुआ है।

क्या अजय देवगन पर भारी पड़ेगी धड़क 2

'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टार कास्ट इसकी जमकर प्रमोशन कर रही है। वहीं फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों से मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ 'धड़क 2' के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन, इस पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बावजूद 'धड़क 2' के लिए दर्शकों के दिल तक पहुंचने का रास्ता बहुत आसान नहीं होने वाला क्योंकि इसकी मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर मल्टीस्टारर फिल्म से होने वाला है। ऐसे में हो सकता है कि 'सन ऑफ सरदार 2' को अजय देवगन के स्टारडम का फायदा मिले। अब यह देखना दिलचस्प होगी कि बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगा है। सबसे बड़ी बात कि ये फिल्म एक बड़ी हिट का सीक्वल है तो ऐसे में यह हिट हो सकती है।

1 अगस्त को होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका

25 जुलाई को ये मूवी थिएटर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, 'सैयारा' के लिए बढ़ता क्रेज देखकर मेकर्स ने अपन प्लान में बदलाव कर दिया। ये मूवी अब 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर 'धड़क 2' से टक्कर लेगी। अजय देवगन की इस कॉमेडी फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, 'धड़क 2' फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी हैं और इसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। सिद्धांत और तृप्ति की 'धड़क 2' तमिल फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है जो 2018 में रिलीज हुई 'परियेरम पेरुमल' डायरेक्टर मारी सेल्वराज की पहली फिल्म थी।

हिट सीक्वल के किंग है अजय देवगन

अजय देवगन की हिट फिल्मों के सीक्वल की बहुत ही लंबी लिस्ट है जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी है, जिनमें 'सिंघम अगेन', 'दृश्यम 2', 'धमाल 3', 'गोलमाल 5', 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान' और 'रेड 2' शामिल हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement