जब से सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी की खबरें आई हैं, तभी से अभिनेत्री लगातार सुर्खियों में हैं। हालांकि, अभी तक खुद सोनाक्षी या फिर जहीर ने अपनी शादी की खबरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन चर्चा है कि कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाला है। जहीर और सोनाक्षी एक-दूसरे को करीब सात साल से डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों का एक ऑडियो इनवाइट भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों अपने मेहमानों को वेडिंग पार्टी में इनवाइट कर रहे हैं। अब दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने भी कपल की शादी की पुष्टि कर दी है। साथ ही अभिनेत्री ने ये भी बताया कि उन्हें भी सोनाक्षी-जहीर की शादी का इनवाइट मिला है, जो बेहद प्यारा है।
सोनाक्षी की शादी को लेकर क्या बोलीं पूनम ढिल्लों
पूनम ढिल्लों ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी की खबरों पर मुहर लगाई है। एक्ट्रेस ने उन्हें "मैं सोनाक्षी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है उसने। मैं उसे तब से जानती हूं, जब वह छोटी बच्ची थी। मैंने उसकी पूरी जर्नी देखी है। तो मैं भगवान करे बहुत खुश रहे। मैं भगवान से उनकी खुशियों की प्रार्थना करती हूं। आप सब भी उसे अपनी दुआओं में याद रखिए। वो हम सभी के लिए बहुत प्यारी है।"
जहीर के लिए पूनम का मैसेज
यही नहीं, इस दौरान हंसते हुए पूनम ने जहीर को भी वॉर्निंग दे डाली। उन्होंने कहा- 'प्लीज उसे खुश रखना जहीर, याद रखना बहुत प्यारी बच्ची है। बहुत प्रेशियस है हम सब को।' सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का इनवाइट ऑनलाइन लीक होने के कुछ घंटों बाद, शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी बेटी की शादी के दिन के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में कहा- 'अगर मेरी बेटी शादी कर रही है, तो मेरा सपोर्ट और आशीर्वाद उसके साथ है। मैं उसके हर फैसले में उसके साथ हूं। वो जिसे भी अपना जीवनसाथी चुनेगी, वो उसके लिए बेस्ट होगा। मैं बेटी की शादी पर सबसे ज्यादा खुश होने वाला पिता हूं।'
जहीर-सोनाक्षी की शादी का ऑडियो इनवाइट लीक
बता दें, सोशल मीडिया पर जहीर-सोनाक्षी का ऑनलाइन इनवाइट लीक हुआ था। ऑडियो मैसेज रेडिट पर वायरल हो रहा है। ऑडियो की शुरुआत सोनाक्षी के अभिवादन से होती है, जिसमें अभिनेत्री कह रही हैं- 'हमारे सभी टेक सैवी, जासूस दोस्तों और परिवार को हाय। जो भी इस पेज पर आने में कामयाब रहे उन्हें नमस्ते।' जहीर आगे कहते हैं, 'हम पिछले सात साल से साथ हैं, बहुत सारी खुशियां, प्यार, हंसी और जिंदगी के ढेर सारे रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं। वह पल जहां एक-दूसरे की कथित गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होने से लेकर एक-दूसरे के निश्चित और ऑफिशियल पति-पत्नी बनने तक का समय है। आखिर, यह उत्सव आपके बिना कैसे पूरा हो सकता है। इसलिए 23 जून को आप सब जो कुछ भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें। जल्द मिलते हैं...'