वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' का एक मजेदार पल शेयर किया, जहां उन्हें अनिल कपूर के साथ एक सीन में नशे में धुत होने का सीन फिल्माया था। किरदार में ढलने के लिए, उन्होंने और मनीष पॉल ने सुबह-सुबह शराब पीना शुरू कर दिया और दोपहर तक उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी।
किरदार में ढलने के लिए पी थी शराब
मनीष पॉल और अनिल कपूर के साथ वाले सीन को याद करते हुए, उन्होंने बताया कि उनके किरदार को नशे में भाषण देना था। किरदार में ढलने के लिए, उन्होंने सुबह 7:30 बजे मनीष के साथ शराब पीना शुरू कर दिया। हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए, वरुण ने बताया, 'अनिल सर के साथ उस क्लाइमेक्स सीन के दौरान, जब वे अपने डायलॉग्स दोहरा रहे होते हैं, मैं नशे में धुत हो जाता हूं और भाषण देता हूं। इसलिए हमें नशे में होना चाहिए था। हमने सुबह 7:30 बजे शुरुआत की। इसलिए मनीष और मैंने सुबह शराब पीना शुरू कर दिया, और दोपहर 2 बजे तक, हमारी आवाज लड़खड़ा रही थी।'उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें होश में आना पड़ा, लेकिन चूंकि सीन पूरा नहीं हुआ था, इसलिए उन्हें अगले दिन यह प्रक्रिया दोहरानी पड़ी। उन्होंने आगे कहा, और अगले दिन, शूटिंग जारी रही, इसलिए हमें फिर से शराब पीनी पड़ी।
वरुण की अगली फिल्म
वरुण धवन अगली बार शशांक खेतान द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी हैं और यह 2 अक्टूबर यानी आज रिलीज हो गई है। फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है और अब तक फैन्स ने भी इसका रिव्यू दिया है। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई है तो नहीं कुछ ने इसका रिव्यू अच्छा नहीं दिया है।
वरुण के खाते में हैं 6 फिल्में
बता दें कि वरुण धवन के खाते में अभी 6 से ज्यादा फिल्में हैं। वरुण जल्द ही फिल्म बॉर्डर-2 में नजर आएंगे। इसके साथ ही नो एंट्री-2 में भी वरुण को कास्ट किया गया है। साथ ही फिल्म है जवानी तो इश्क है में भी वरुण नजर आने वाले हैं। साथ ही वरुण की काफी तारीफें बटोर चुकी फिल्म बदलापुर का अगला पार्ट बन रहा है। इसमें भी वरुण कमाल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। साथ ही देसी बॉयज-2 में भी वरुण अपना जलवा दिखाएंगे।