Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. थिएटर से लेकर OTT तक, होली की होगी धूम, रंगों के त्योहार पर मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज

थिएटर से लेकर OTT तक, होली की होगी धूम, रंगों के त्योहार पर मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज

जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में और सीरीज होली वीकेंड पर रिलीज हो रही हैं। आइए यहां उन पर एक नजर डालते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 12, 2025 12:32 pm IST, Updated : Mar 12, 2025 12:44 pm IST
OTT releases on holi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM होली पर रिलीज हो रहीं फिल्में।

इस महीने दर्शकों को एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होने वाली है। एक तरफ जहां सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' से धमाका करने आ रहे हैं, वहीं उससे पहले ही ओटीटी पर होली की तैयारियां हो चुकी हैं। होली इस बार वीकेंड पर पड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि कई फिल्ममेकर्स ने आपके वीकेंड को होली जैसा धमाकेदार बनाने का बीड़ा उठा लिया है। इस हफ्ते कुल 8 बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही हैं। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं कि होली वीकेंड पर आप कौन सी वेब सीरीज और फिल्में देख सकते हैं।

परिवार में आपका स्वागत है

इस मैक्सिकन कॉमेडी ड्रामा में दो सिंगल मदर्स की कहानी दिखाई गई है, जो अपने भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश में धोखे के जाल में फंस जाती हैं और इससे बाहर निकलने के लिए दोनों मांएं क्या करती हैं, यह सीरीज में दिखाया गया है।

ओटीटी- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 13 मार्च

द व्हील ऑफ टाइम सीजन 3

रॉबर्ट जॉर्डन की बेहतरीन किताब पर आधारित द व्हील ऑफ टाइम सीजन 3 का अगला सीजन रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंटेसी सीरीज के तीसरे सीजन में फैंस को और भी गहरे, जादुई और रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे। इस सीजन के दिलचस्प किरदारों के साथ सीरीज का अंत होगा।
ओटीटी- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 13 मार्च

द डिप्लोमैट

हमेशा आपके 15 अगस्त को खास बनाने वाले जॉन अब्राहम इस बार होली को और भी खास बनाने आ रहे हैं। उनकी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के दिन सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म में एक बार फिर जॉन एक्शन करते नजर आएंगे और फिल्म का सस्पेंस आपके दिमाग को हिला देगा।
ओटीटी- थियेटर
रिलीज डेट- 14 मार्च

केसरी वीर

सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर सूरज पंचोली भले ही अब तक पर्दे से गायब रहे। उन्होंने अभी तक हार नहीं मानी है। इस बार सूरज अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी वीर' के साथ बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म हमीर जी गोहिल की कहानी पर आधारित है, जिसमें उन्होंने सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ युद्ध लड़ा था।
ओटीटी- थियेटर
रिलीज डेट- 14 मार्च

बी हैप्पी

अभिषेक बच्चन इन दिनों फैमिली ड्रामा फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं। पिछले साल उनकी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई नहीं की हो, लेकिन लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी। अब उस फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन एक और फैमिली ड्रामा लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बेटी के डांसर बनने के सपने पर आधारित है। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी से आम परिवार खुद को बहुत जुड़ा हुआ महसूस कर सकता है।
ओटीटी- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 14 मार्च

पोनमैन

यह एक सोने के व्यापारी की कहानी है जो एक गांव में होने वाली शादी के लिए सिक्के उधार देता है, लेकिन उसकी जिंदगी तब उलट जाती है जब दुल्हन का अपराधी पति उस सोने को चुराने के लिए व्यापारी की हत्या करने की साजिश रचता है। यह एक मलयालम फिल्म है जिसमें बेसिल जोसेफ मुख्य भूमिका में हैं।
ओटीटी- जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट- 14 मार्च

द इलेक्ट्रिक स्टेट

यह रेट्रो फ्यूचरिस्टिक साइंस-फिक्शन अमेरिकी फिल्म आपको 1980 की दुनिया में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की कहानी एक किशोर लड़की और एक पूर्व सैनिक के बारे में है, जो एक अजीब और रहस्यमय अमेरिका में एक खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं।
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 14 मार्च

एजेंट

दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अखिल अक्किनेनी के फैन्स का इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि उनकी फिल्म एजेंट इस होली पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह रॉ एजेंट रिकी की कहानी है, जिसे एक खास काम मिला है। उनके अलावा फिल्म में लंबे समय बाद डिनो मोरिया भी स्क्रीन पर नजर आएंगे।
ओटीटी- सोनीलिव
रिलीज डेट- 14 मार्च

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement