Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2 घंटे 43 मिनट सीट से बांधे रखेगी ये क्राइम थ्रिलर, इमोशन संग सस्पेंस का है पावर डोज, OTT पर बनी मस्ट वॉच

2 घंटे 43 मिनट सीट से बांधे रखेगी ये क्राइम थ्रिलर, इमोशन संग सस्पेंस का है पावर डोज, OTT पर बनी मस्ट वॉच

क्राइम, सस्पेंस और इमोशन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर धूम मचा रही है और ये फिल्म मस्ट वॉच की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म की कहानी तो धांसू है ही इसके साथ ही फिल्म में सुपरस्टार का स्टारडम भी देखने को मिलेगा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 10, 2025 14:05 IST, Updated : Jun 10, 2025 14:12 IST
Mohanlal Thudarum
Image Source : INSTAGRAM थुडारम का दृश्य।

क्या आपने कभी किसी ऐसी फिल्म का अनुभव किया है, जो शुरुआत से लेकर आखिरी सीन तक आपको अपनी सीट से हिलने न दे? जो हर मोड़ पर सस्पेंस की परतें खोलती जाए और आपके जहन में कई सवाल छोड़ती जाए? अगर नहीं, तो अब वक्त आ गया है, क्योंकि साउथ सिनेमा की बहुप्रशंसित फिल्म 'थुडारम' (Thudarum) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है। जी हां, ये फिल्म सिर्फ स्टार स्टेटस के दम पर कमाल नहीं कर रही, बल्कि फिल्म की कहानी भी धांसू है। सस्पेंस और थ्रिल के साथ ही फिल्म में इमोशन का भी फुल डोज है। ये सभी मिल कर इस फिल्म को मस्ट वॉच बना रहे हैं। इस फिल्म को ओटीटी पर आप कहां देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं। 

जब कार नहीं, पूरा अतीत चोरी हो गया

'थुडारम' की कहानी एक साधारण ड्राइवर और उसकी असाधारण कार प्रेम से शुरू होती है, लेकिन जल्द ही ये फिल्म एक ऐसे इमोशनल और थ्रिलर सफर में बदल जाती है, जहां प्यार, अतीत और अपराध की कड़ियां एक-दूसरे से टकराती हैं। मुख्य किरदार निभा रहे हैं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल, जो इस बार एक ऐसे इंसान के रूप में सामने आते हैं, जो अपनी कार से बहुत ज्यादा जुड़ा हुआ है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उस ड्राइवर की सबसे प्यारी कार चोरी हो जाती है। इस एक घटना से उसकी जिंदगी उलट-पलट हो जाती है और वह अपने बीते समय की परतें खोलने लगता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हम पाते हैं कि यह सिर्फ एक कार की चोरी नहीं, बल्कि अतीत से जुड़ा एक बड़ा राज़ है।

कहां देखें ये फिल्म 

इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसकी खूब तारीफें हुई। क्रिटिक्स के साथ ही इस फिल्म को दर्शकों का भी खूब प्यार मिला और अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 30 मई से हिंदी भाषा में स्ट्रीमिंग हो रही है। 'थुडारम' अपने रिलीज के साथ ही मस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है और दर्शक इसके कंटेंट, परफॉर्मेंस और डायरेक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 'थुडारम' न केवल एक अच्छी कहानी है, बल्कि एक बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर भी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 235 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी साउथ फिल्मों में से एक बनाती है। भारत में ही इसने 121 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर दिखा दिया कि मोहनलाल की स्टार पावर और दर्शकों का भरोसा दोनों अडिग हैं।

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?

  • मोहनलाल की दमदार एक्टिंग, जो हर सीन में जान फूंक देती है।
  • एक ऐसी कहानी जो हर फ्रेम में रहस्य को गहराती है।
  • इमोशंस, थ्रिल और एक्शन का जबरदस्त तालमेल फिल्म में देखने को मिल रहा है।
  • विजुअल सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक, जो आपको कहानी में डुबो देते हैं।

अगर आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि दिमाग और दिल दोनों को हिला दे, तो 'थुडारम' आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

यहां देखें ट्रेलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement