Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी 6 साउथ फिल्में-सीरीज, 800 करोड़ी ब्लॉकबस्टर भी शामिल!

इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी 6 साउथ फिल्में-सीरीज, 800 करोड़ी ब्लॉकबस्टर भी शामिल!

'कांतारा चैप्टर 1' और 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के अलावा इस हफ्ते ओटीटी पर बहुत कुछ देखने को मिलेगा, जिसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 28, 2025 11:40 am IST, Updated : Oct 28, 2025 11:40 am IST
7 New South Indian Releases- India TV Hindi
Image Source : INST/@RISHABSHETTYOFFICIAL, KALYANIPRIYA 'कांतारा चैप्टर 1' और 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा'

अक्टूबर 2025 के आखिरी हफ्ते में कई साउथ की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, इसलिए कई दर्शक ओटीटी पर रिलीज होने वाली मूवीज और सीरीज के बारे में भी जानना चाह रहे हैं। अगर आप घर पर रहकर कुछ देखना चाहते हैं या सोच रहे हैं कि क्या देखें तो इस हफ्ते ऑनलाइन ये 6 धांसू साउथ की फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। यहां पूरी लिस्ट दी गई है।

1. कांतारा: चैप्टर 1

भाषा: कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
स्ट्रीमिंग डेट: 31 अक्टूबर, 2025
ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा चैप्टर 1', 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है। बॉक्स-ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई और आलोचकों की प्रशंसा के बाद, यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह महाकाव्य पौराणिक एक्शन फिल्म कांतारा जनजाति के एक युवक बर्मे पर आधारित है, जिसकी रक्षा पंजुरली और गुलिगा देवता करते हैं।

2. इडली कढ़ाई
भाषा: तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
स्ट्रीमिंग डेट: 29 अक्टूबर, 2025
धनुष की 'इडली कढ़ाई' जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर पर देखने को मिलेगी। अभिनेता द्वारा स्वयं लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित यह फिल्म उनके निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है। कहानी ग्रामीण तमिलनाडु के एक युवक मुरुगन की है, जो अपनी साधारण पृष्ठभूमि और अपने पिता की छोटी सी इडली की दुकान से दूर जाना चाहता है। बेहतर जीवन की तलाश में वह मदुरई चला जाता है, जहां वह जल्दी ही एक कंपनी में ऊंचे पद पर पहुंच जाता है और अपने बॉस की बेटी मीरा से प्यार करने लगता है।

3. लोका चैप्टर 1 चंद्रा
भाषा: मलयालम, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मराठी
कहां देखें: जिओ हॉटस्टार
स्ट्रीमिंग डेट: 31 अक्टूबर, 2025
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' एक रहस्यमयी महिला की कहानी है, जिसे एक गुप्त संगठन के नेता मूथोन (द एल्डर) ने स्वीडन से कर्नाटक बुलाया है। बेंगलुरु में एक शांत जीवन व्यतीत करते हुए, चंद्रा एक कैफे में रात में काम करती है और अपनी पहचान छुपा कर रखती है। उसके अपार्टमेंट के सामने सनी रहता है, जो मेडिकल कॉलेज छोड़ चुका है और अपनी रहस्यमयी पड़ोसी को दिल दे बैठता है।

4. ब्लैकमेल
भाषा: तमिल
कहां देखें: सन नेक्स्ट
स्ट्रीमिंग डेट: 30 अक्टूबर, 2025
'ब्लैकमेल' एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर है, जो एक दवा वितरण कंपनी के कर्मचारी मणि पर केंद्रित है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसकी प्रेमिका रेखा गर्भवती है। हालांकि, रेखा शुरू में गर्भपात कराना चाहती है, लेकिन मणि उसे बच्चे को रखने के लिए मना लेता है और जिम्मेदारी लेने की कसम खाता है।

5. जयम्मू निश्चयमुरा विद जगपति बाबू
भाषा: तेलुगु
कहां देखें: जी5
स्ट्रीमिंग डेट: 31 अक्टूबर, 2025
जयम्मू निश्चयमुरा विद जगपति बाबू एक तेलुगु टॉक शो है, जिसे लोकप्रिय अभिनेता जगपति बाबू होस्ट करते हैं। इस शो में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ मजेदार बातचीत करते हैं। इस हफ्ते के एपिसोड में 'पुष्पा' के संगीतकार देवी श्री प्रसाद स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होंगे।

6. मधुरं जीवामृत बिन्दु
भाषा: मलयालम
कहां देखें: साइना प्ले
स्ट्रीमिंग दिनांक: 31 अक्टूबर, 2025
फिल्म 'मधुरम जीवमृत बिंदु' एक मलयालम संकलन है जो चार परस्पर जुड़ी कहानियों के माध्यम से खुशी, प्रेम और महत्वाकांक्षा को दिखाती है। हर सीन आशा और इच्छा से लेकर करुणा और मुक्ति तक की मानवीय भावनाओं के अलग-अलग रंगों को उजागर करता है। इसके कलाकारों की बात करें तो इसमें बेसिल जोसेफ, सुहासिनी मणिरत्नम, लाल और विनय फोर्ट जैसे लोकप्रिय स्टार्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

100 साल पुराने घर में रहती है ये हसीना, देख फराह खान भी रह गईं हैरान, बोलीं- 'शाहरुख खान के मन्नत...'

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने क्यों किया फिल्मों से किनारा, बताई वजह, कहा- 'मेरी रुचि कहीं...'

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement