Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने किए कई खुलासे, कहा- मैं विक्टिम कार्ड का पीड़ित हूं...

श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने किए कई खुलासे, कहा- मैं विक्टिम कार्ड का पीड़ित हूं...

अभिनव ने अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा की और दावा किया कि श्वेता ने कभी उनके खिलाफ घरेलू शिकायत दर्ज नहीं की।

Written by: IANS
Published : Jun 19, 2020 06:35 am IST, Updated : Jun 19, 2020 06:38 am IST
श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने किए कई खुलासे- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @ABHINAV.KOHLI024 श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने किए कई खुलासे

मुंबई: टीवी स्टार श्वेता तिवारी के पति व अभिनेता अभिनव कोहली, जिन पर पिछले साल घरेलू हिंसा का आरोप लगा था, उन्होंने खुद को 'विक्टिम कार्ड का पीड़ित' बताया है। एक असत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अभिनव ने कई खुलासे किए हैं। यह सब करीब एक सप्ताह पहले से शुरू हुआ है, जब अभिनव ने 'मेरे डैड की दुल्हन' के सह-अभिनेता फहमान खान के साथ श्वेता का एक वीडियो साझा किया।

फिर अभिनव ने अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा की और दावा किया कि श्वेता ने कभी उनके खिलाफ घरेलू शिकायत दर्ज नहीं की।

पति अभिनव कोहली के पोस्ट पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मुझे दूसरे लोगों की परवाह नहीं है

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैंने आज कुछ समाचार लेख पढ़े, वह श्वेता तिवारी नहीं हैं जिन्होंने शिकायत की है। उसने मेरे खिलाफ घरेलू हिंसा की एक भी शिकायत नहीं की है और न ही पिछले 12 वर्षों में मेरे खिलाफ उसकी बेटी के साथ बुरी तरह से बर्ताव करने की एक भी शिकायत दर्ज कराई है।"

उन्होंने लिखा, "11 अगस्त, 2019 को उसने शिकायत नहीं की और शिकायत को डीसीपी साहब ने उसी दिन पढ़ा, जो इंटरनेट पर है।"

पर्सनल लाइफ को लेकर बोली श्वेता तिवारी, मैं रोती हूं, बिखरती हूं, लेकिन यह स्वाभाविक है

फिर उन्होंने श्वेता के साथ अपनी बातचीत का एक स्क्रीन शॉट साझा किया, जिसमें श्वेता का नंबर उन्होंने 'मिसेज कडल्स कोहली' के नाम से सेव किया था। कथित तौर पर व्हाट्सएप चैट 12 अप्रैल, 2020 की है।

अभिनव ने लिखा, "यह 12 अप्रैल, 2020 को हमारी बातचीत है। लव/लवू पलक तिवारी हैं। मैं विक्टिम कार्ड का शिकार हूं।"

अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजा चौधरी के साथ श्वेता की पहली शादी से हुई बेटी पलक की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जो श्वेता को पसंद नहीं आया और अभिनेत्री ने कमेंट में लिखा, "मेरी बेटी के बारे में पोस्ट करना बंद करो! यह उत्पीड़न है। आप जानते हैं कि आपने क्या किया है।"

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement