Thursday, May 16, 2024
Advertisement

सुनील ग्रोवर ने जाट आंदोलन पर आधारित गाने का टीजर किया रिलीज

सुनील ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' सॉग ऐसा सॉग है, जो याद दिलाता है कि 2016 में हरियाणा हार गया और हर दंगे में हम क्या हारे।"

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: January 22, 2021 22:53 IST
SUNIL GROVER- India TV Hindi
Image Source : INSTA- SUNIL GROVER सुनील ग्रोवर ने जाट आंदोलन पर आधारित गाने का टीजर किया रिलीज

मुंबई: अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' नामक एक नए गीत का टीजर रिलीज किया है। यह गीत हिंसक जाट आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2016 में हरियाणा के लोगों ने क्या खोया, इसकी याद दिलाता है। सुनील ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' सॉग ऐसा सॉग है, जो याद दिलाता है कि 2016 में हरियाणा हार गया और हर दंगे में हम क्या हारे।"

तारा सुतारिया ने बचपन के दिनों की तस्वीर शेयर की

गीत आगामी डॉक्यूमेंट्री, चीर हरण में शामिल है, जो 2016 के आरक्षण विरोध के बारे में है। सुनील ने एक बयान में कहा कि, "यह गीत मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं हैं यह गीत याद दिलाता है कि जीवन इतना चंचल है और मानवीय संघर्ष बिना किसी वापसी के एक परिवार को परेशान कर सकता है।"

 प्रियंका चोपड़ा ने कहा- हॉलीवुड में किसी ने मेरे लिए रास्ते नहीं बनाए हैं 

"इस खूबसूरत गीत को लॉन्च करने के लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं, जो डॉक्यूमेंट्री 'चीर हरण' की भावनाओं के साथ गूंजता है। मैं इस त्रासदी में पीड़ित सभी लोगों के लिए प्यार, शक्ति और शांति की कामना करता हूं।"

सॉग 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement