Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 17 लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन

KBC 17 लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन

पिछले महीने कौन बनेगा करोड़पति 16 के खत्म होने के बाद, अमिताभ बच्चन अब क्विज रियलिटी शो के नए सीजन के साथ वापस आ गए हैं। मेकर्स ने केबीसी 17 के नए प्रोमो के साथ रजिस्ट्रेशन डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 04, 2025 11:17 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 11:17 pm IST
Amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM केबीसी 17 लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है। शो का पिछला सीजन 11 मार्च को खत्म हुआ था और उसके ठीक 24 दिन बाद, हिट रियलिटी शो के नए सीजन की घोषणा कर दी गई है। निर्माताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का धमाकेदार प्रोमो पोस्ट किया है, जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। खुशी की बात यह है कि 17वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन इसी महीने होने वाले हैं।

KBC 17 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा आसान

4 अप्रैल को सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का धांसू प्रोमो अपलोड किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। 17वें सीजन के इस पहले प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक मरीज के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जिसे पेट दर्द है। इस बीच, पेट दर्द से जूझ रहे बिग बी की मदद के लिए एक डॉक्टर आता है। बिग बी को चिढ़ाते हुए डॉक्टर कहते हैं कि वह सच छिपा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पेट में दर्द हो रहा है। इसके बाद दिग्गज अभिनेता घोषणा करते हैं कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे।

होस्ट बन फिर धमाका करेंगे अमिताभ बच्चन

इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, 'तैयार हो जाइए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए। केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे एबी के सवाल शुरू होने वाले ही हैं।' जैसे ही मेकर्स ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का प्रोमो शेयर किया है, दर्शक इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार सबके फेवरेट अमिताभ बच्चन इस शो के होस्ट होंगे।

कब-कहां देखने को मिलेगा KBC 17

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का प्रीमियर 16 अगस्त, 2024 को हुआ और यह 11 मार्च, 2025 को खत्म हो गया था। आमिर खान, जुनैद खान, विद्या बालन, फराह खान, अभिषेक बच्चन जैसी कई हस्तियां अपने प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे थे। अब इस सीजन में फिर से कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। हालांकि, इसकी डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement