
'गुम है किसी के प्यार में' भले ही इन दिनों टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन इसकी स्टार कास्ट जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच अब इस शो की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस वैभवी हंकारे ने नया खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि वह 9 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। आज वैभवी का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया है, लेकिन इन दिनों वह छोटे पर्दे पर धूम मचा रही है। एक्ट्रेस ने कई चाइल्ड आर्टिस्ट की तरह ही पढ़ाई के साथ-साथ अपने करियर को भी बैलेंस किया है।
टीवी एक्ट्रेस हॉलीवुड में भी दिखा चुकीं जलवा
'गुम है किसी के प्यार में' से मशहूर हुईं वैभवी हंकारे ने 9 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और अब सालों से एक्टिंग की दुनिया में अपना कमाल दिखा रही है। उन्होंने 'तारक मेहता' और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है, जिस दौरान उनका सफर काफी चुनौतियों से भरा रहा है। अब एक्ट्रेस ने स्कूल के बाद ऑडिशन से लेकर रिजेक्शन तक की कहानी सुनाई है। बहुत कम लोग जानते हैं कि मुंबई में पली-बढ़ी वैभवी ने 9 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने सिर्फ 9 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था। तब से अभिनय मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है। मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सावधान इंडिया और हॉलीवुड फिल्म ट्रेसेस ऑफ सैंडलवुड जैसे प्रोजेक्ट किए। मैंने यह सब अपनी पढ़ाई को बैलेंस करते हुए किया है।'
इस टीवी शो से चमकी किस्मत
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं स्कूल के बाद ऑडिशन देती थी। मैंने अपने स्कूल के दिनों में भी काफी संघर्षों और चुनौतियों का सामना किया है। पढ़ाई और ऑडिशन के बीच संतुलन बनाना, रिजेक्शन का सामना करना और लगातार खुद को साबित करना, ये सब मेरे सफर का हिस्सा रहा है। लेकिन इन अनुभवों ने मुझे आज जो इंसान बनाया है शायद वहीं में बनना चाहती थी मुझे टीवी पर गुम है किसी के प्यार में से जबरदस्त नेम फेम मिला है।'