Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC16: '12वीं फेल' IPS मनोज कुमार शर्मा क्यों नहीं सेलिब्रेट करते दिवाली, वजह जान अमिताभ बच्चन ने जोड़ लिए हाथ

KBC16: '12वीं फेल' IPS मनोज कुमार शर्मा क्यों नहीं सेलिब्रेट करते दिवाली, वजह जान अमिताभ बच्चन ने जोड़ लिए हाथ

विक्रांत मैसी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के स्पेशल गेस्ट बन शो में धूम मचाते नजर आए। IPS मनोज कुमार ने जब खुलासा किया कि वह दिवाली क्यों नहीं मना पता हैं तो अमिताभ बच्चन उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 08, 2024 21:57 IST, Updated : Nov 08, 2024 21:57 IST
Kaun Banega Crorepati 16- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कौन बनेगा करोड़पति 16

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दो खास मेहमान अभिनेता विक्रांत मैसी और आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा नजर आने वाले हैं। दर्शकों के बीच मनोज कुमार शर्मा की मां, पत्नी और बेटा भी दिखाई दिए। होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत में, आईपीएस अधिकारी की मां ने शिकायत की कि वह कभी भी परिवार के साथ दिवाली नहीं मनाते हैं। जब वह इसका कारण बताते हैं तो बिग बी ने उनके सम्मान में हाथ जोड़ते हुए उनकी तारीफ की। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में मनोज कुमार शर्मा की मां अमिताभ बच्चन से शिकायत करती हैं कि वह कभी भी घर पर परिवार के साथ कोई भी त्यौहार नहीं मनाते हैं।

IPS मनोज क्यों नहीं मनाते दिवाली

जब बिग बी उनसे इसका कारण पूछा तो आईपीएस अधिकारी ने बताया कि पुलिस फोर्स में शामिल होने का मतलब धर्म, जाति या भाषा को अलग रखना पड़ता था क्योंकि उनका ध्यान पूरी तरह से राष्ट्र की सेवा पर केंद्रित होता है। IPS मनोज कुमार शर्मा ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के होस्ट से कहते हैं, 'एक पुलिस अधिकारी कोई त्यौहार नहीं मना सकता, सर। मैंने कभी दिवाली नहीं मनाई। एक बार जब आप वर्दी पहन लेते हैं, तो आपका कोई धर्म, जाति या भाषा नहीं रह जाती। आपको अपना पूरा जीवन देश को समर्पित करना होता है। कोई फिक्स ड्यूटी नहीं होती, 12 घंटे, 24 घंटे, कभी-कभी तो हम तीन दिन तक घर नहीं जाते, सर।'

पुलिस है समाज का रक्षक

वे आगे कहते हैं, 'एक पुलिस अधिकारी से यह अपेक्षा की जाती है, खास तौर पर ऐसे समय में जब पूरा समाज जश्न मना रहा हो और आनंद मना रहा हो कि वह यह सुनिश्चित करे कि ऐसा कुछ न हो जिससे उनकी खुशियां भंग हो जाएं। वे सामाजिक परिवर्तन कर्ता हैं जो समाज में बदलाव लाते हैं।'

अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ किया सम्मान

दर्शकों की ताली बजने के साथ ही अमिताभ बच्चन भी सभी पुलिस अधिकारियों के प्रति अपना सम्मान दिखाते हैं। हाथ जोड़ते हुए वे कहते हैं, 'सर, आज न केवल आपके सामने बल्कि पूरी जनता और मैं जितने पुलिस वाले हैं। उनको हाथ जोड़ के बोलते हैं आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।' अनजान लोगों को बता दें कि अनुराग पाठक की किताब से प्रेरित 12वीं फेल में विक्रांत मैसी और पलक लालवानी ने अभिनय किया है और यह आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की प्रेरक यात्रा पर बेस्ड फिल्म है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement