Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. न गौरव खन्ना न ही रोहित पुरोहित, टीवी के 'फुफासा' की फिटनेस के आगे पड़े फीके

न गौरव खन्ना न ही रोहित पुरोहित, टीवी के 'फुफासा' की फिटनेस के आगे पड़े फीके

'कर्मफल दाता शनि', 'रज्जो', 'ससुराल सिमर का', 'बुद्धा' और 'एक वीर स्त्री की कहानी' जैसे शोज में नजर आ चुके 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सिद्धार्थ वासुदेव भले ही 'फुफासा' का किरदार निभा रहे हो, लेकिन असल जिंदगी में एक्टर का बिल्कुल अलग अंदाज है। उनकी फिटनेस देख आप एक्टर की उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 09, 2025 13:08 IST, Updated : Feb 09, 2025 13:08 IST
Siddharth Vasudev
Image Source : INSTAGRAM सिद्धार्थ वासुदेव

कई बार छोटे पर्दे के एक्टर पॉपुलैरिटी के मामले में फिल्मी स्टार्स को भी मात दे देते हैं। ये टीवी एक्टर इतने फेमस है कि इनकी दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दामाद, बेटे और पापा के रोल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ये टीवी एक्टर पॉपुलैरिटी के मामले में किसी स्‍टार से कम नहीं है। कई बार ये टीवी स्टार्स बेहद कम उम्र में ही चाचा, पापा और ससुर जैसे रोल निभाते दिखाई दे चुके हैं, लेकिन उनके किरदार को देखते हुए उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जो फिटनेस में कई यंग टीवी एक्टर को टक्कर देते हैं।

'फुफासा' जिम में घंटों बहाते हैं पसीना

गौरव खन्ना, रोहित पुरोहित, हर्षद चोपड़ा और सुधांशु पांडेय जैसे एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अलावा फिटनेस को लेकर भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रहते हैं। ये सभी टीवी स्टार्स रियल लाइफ में अपने हर किरदार के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। वहीं कुछ हमेशा इतने फिट दिखते हैं कि आप उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। आज हम उसी पॉपुलर टीवी एक्टर के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी फिटनेस का कोई जबाव नहीं है। हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ वासुदेव की।

46 साल के फुफासा को असल जिंदगी में देख नहीं होगा यकीन 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फुफासा बनकर सिद्धार्थ वासुदेव दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं। आज 46 साल की उम्र में भी जिम में पसीना बहाकर एक्टर इतने फिट लगते हैं कि उन्हें देख आपको भी लगेगा कि वे सीरियल में किसी के बड़े भाई का रोल निभा रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि वह इन दिनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में अरमान और अभिरा के ऑन स्क्रीन 'फुफासा' है। राजन शाही के इस शो में उन्होंने भले ही नेगेटिव किरदार प्ले किया हो, लेकिन लोग उन्हें उनके काम के लिए बहुत पसंद करते हैं। बता दें कि टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले सिद्धार्थ वासुदेव 'कर्मफल दाता शनि' और 'शेर-ए-पंजाब' में नजर आए थे। उन्होंने इन शो से दर्शकों का दिल जीता। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने से पहले सिद्धार्थ ने 'रज्जो', 'ससुराल सिमर का', 'बुद्धा' और 'एक वीर स्त्री की कहानी' जैसे शोज में भी बेहतरीन काम किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement