Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. मशहूर एक्ट्रेस ने की सगाई, सिंगर बॉयफ्रेंड ने पहनाई बेशकीमती अंगूठी, घुटने पर बैठकर पूछा- 'मुझसे शादी करोगी?'

मशहूर एक्ट्रेस ने की सगाई, सिंगर बॉयफ्रेंड ने पहनाई बेशकीमती अंगूठी, घुटने पर बैठकर पूछा- 'मुझसे शादी करोगी?'

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Jan 03, 2026 01:41 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 01:41 pm IST
  • कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन लंबे समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुपुर 11 जनवरी को सिंगर स्टेबिन बेन से शादी करेंगी। इस बीच नुपुर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए स्टेबिन बेन के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है।
    Image Source : instagram/@nupursanon
    कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन लंबे समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुपुर 11 जनवरी को सिंगर स्टेबिन बेन से शादी करेंगी। इस बीच नुपुर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए स्टेबिन बेन के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है।
  • नुपुर ने सोशल मीडिया पर अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सिंगर स्टेबिन बेन को उन्हें रोमांटिक अंदाज में घुटने पर बैठकर प्रपोज करते देखा जा सकता है और इसी के साथ नुपुर ने बताया कि उन्होंने 'हां' कह दी है।
    Image Source : instagram/@nupursanon
    नुपुर ने सोशल मीडिया पर अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सिंगर स्टेबिन बेन को उन्हें रोमांटिक अंदाज में घुटने पर बैठकर प्रपोज करते देखा जा सकता है और इसी के साथ नुपुर ने बताया कि उन्होंने 'हां' कह दी है।
  • स्टेबिन ने बहुत ही रोमांटिक सी लोकेशन पर नुपुर को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरों ने फैंस के दिल जीत लिए हैं। इन तस्वीरों में नुपुर फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं और स्टेबिन ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं।
    Image Source : instagram/@nupursanon
    स्टेबिन ने बहुत ही रोमांटिक सी लोकेशन पर नुपुर को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरों ने फैंस के दिल जीत लिए हैं। इन तस्वीरों में नुपुर फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं और स्टेबिन ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं।
  • नुपुर ने अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'May Be से भरी दुनिया में मैंने अपना सबसे आसान Yes ढूंढ निकाला।' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स और फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए बधाई दी है।
    Image Source : instagram/@nupursanon
    नुपुर ने अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'May Be से भरी दुनिया में मैंने अपना सबसे आसान Yes ढूंढ निकाला।' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स और फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए बधाई दी है।
  • नूपुर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ग्रैंड यॉट प्रपोज़ल की कई तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में, सिंगर नीले आसमान के नीचे नूपुर के सामने घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कुछ लोग खड़े हैं, जिनके हाथ में
    Image Source : instagram/@nupursanon
    नूपुर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ग्रैंड यॉट प्रपोज़ल की कई तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में, सिंगर नीले आसमान के नीचे नूपुर के सामने घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कुछ लोग खड़े हैं, जिनके हाथ में "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" लिखा बैनर है।
  • वहीं अगली तस्वीरों में नूपुर अपनी खूबसूरत मार्क्विज़-कट डायमंड एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं। वहीं एक अन्य तस्वीर में नुपुर वीडियो कॉल के जरिए अपने पेरेंट्स को इस ड्रीमी प्रपोजल की झलक दिखाती नजर आईं।
    Image Source : instagram/@nupursanon
    वहीं अगली तस्वीरों में नूपुर अपनी खूबसूरत मार्क्विज़-कट डायमंड एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं। वहीं एक अन्य तस्वीर में नुपुर वीडियो कॉल के जरिए अपने पेरेंट्स को इस ड्रीमी प्रपोजल की झलक दिखाती नजर आईं।
  • बता दें, 2023 से ही नुपुर और स्टेबिन बेन के रिलेशनशिप में होने की चर्चा है। दोनों अक्सर साथ में लवी-डवी तस्वीरें भी शेयर करते हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया और अब जाकर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है।
    Image Source : instagram/@nupursanon
    बता दें, 2023 से ही नुपुर और स्टेबिन बेन के रिलेशनशिप में होने की चर्चा है। दोनों अक्सर साथ में लवी-डवी तस्वीरें भी शेयर करते हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया और अब जाकर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है।