बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर ही अपने यूट्यूब व्लॉग्स में किसी ना किसी सेलिब्रिटी के घर पहुंचती हैं और हर एपिसोड में उनके कुक दिलीप भी उनके साथ होते हैं। लेकिन, इस बार का व्लॉग जरा अलग और खास था। दरअसल, इस बार फराह अपने व्लॉग शूट के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के घर पहुंची थीं और केंद्रीय मंत्री ने उनका बेहद सम्मान के साथ स्वागत किया। इस व्लॉग के दौरान नितिन गडकरी ने कई खुलासे किए, ये भी बताया कि उन्होंने कैसे सड़क बनवाने के लिए अपने ही ससुर का घर ढहा दिया था। लेकिन, इस पूरे एपिसोड में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा रही वह थी फराह के कुक दिलीप की केंद्रीय मंत्री से एक खास डिमांड।
नितिन गडकरी ने फराह और दिलीप को दिया टास्क
व्लॉग शुरू होते ही दिलीप पहले तो पूल में गिर जाते हैं, फिर उन्हें पूल से निकाला जाता है और फराह उन्हें लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पहुंचती हैं। फराह ने बताया कि कैसे वह पहली बार अपने व्लॉग में किसी राजनेता का घर दिखा रही हैं और इसे लेकर वह काफी घबराई हुई भी थीं। नितिन गडकरी ने फराह और उनके कुक का अपने घर में स्वागत किया और दिलीप ने पैर छूकर नितिन गडकरी के प्रति सम्मान दिखाया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपना कॉन्फ्रेंस रूम दिखाया, इसी के साथ उन्होंने वो दीवारें भी दिखाईं, जिसे गोबर से पेंट किया गया था। उन्होंने दिलीप और फराह को टास्क दिया कि वह ये बताएं कि कौन सी दीवार पर सामान्य पेंट है और किस पर गोबर से, जब वह फर्क नहीं बता पाए तो नितिन गडकरी ने खुद ही सच बता दिया।
फराह के कुक की नितिन गडकरी से डिमांड
फराह, नितिन गडकरी से अपने कुक दिलीप की आदत के बारे में बताती हैं और कहती हैं- 'इससे पहले कोई इतने बड़े व्यक्ति हमारे व्लॉग में नहीं आए हैं। इसलिए आपसे एक गुजारिश है, ये (दिलीप) आपको बार-बार परेशान करेगा, आप सुन लीजिएगा।' फराह अपनी बात खत्म करतीं, इससे पहले दिलीप कहते हैं- 'सर, मेरे गांव दरभंगा में भी एक सड़क बनवा दीजिए।' इस पर फराह शरारती अंदाज में अपना माथा पीटने लगती हैं और कहती हैं- 'अरे, सर इतने बड़े-बड़े फ्लाईओवर और एक्सप्रेसवे बनवा रहे हैं।' वहीं गडकरी दोनों की बात सुनकर मुस्कुराने लगते हैं।
नितिन गडकरी का बिजी शेड्यूल
फराह खान व्लॉग के दौरान नितिन गडकरी से उनके शेड्यूल के बारे में पूछती हैं, जिस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री कहते हैं- 'अभी रात के 9.30 हुए हैं, आपसे मिलने के बाद मेरी रात 1 बजे तक बैक टू बैक अपॉइंटमेंट हैं। फिर सुबह 7 बजे उठूंगा, ढाई घंटे एक्सरसाइज करूंगा। एक समय था जब मेरा वजन 135 किलो था, अब 89 किलो है। इस रूटीन और एक्सरसाइज का पॉजिटिव असर आप मेरे चेहरे पर देख सकते हैं।'
ये भी पढ़ेंः 'धुरंधर' के सामने 10 दिनों से सीना ताने खड़ी है ये साउथ फिल्म, 100 करोड़ क्लब के इतने नजदीक पहुंची हॉरर-कॉमेडी
KBC 17 के फिनाले में इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, 32 मिनट गाते रहे गाना, बोले- 'कल ये रोशनी...'