Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अमेरिका ने वेनेजुएला में किस कदर मचाई तबाही? देखिए हमले से जुड़े 5 खौफनाक Video

अमेरिका ने वेनेजुएला में किस कदर मचाई तबाही? देखिए हमले से जुड़े 5 खौफनाक Video

अमेरिका ने 2026 की शुरुआत में ही वेनेजुएला पर हमला कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काराकास में बड़े धमाके की आवाज सुनी गई और हमले में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। देखिए, हमले से जुड़े ये 5 खौफनाक वीडियो।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 03, 2026 01:40 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 01:40 pm IST
US Venezuela attack, US Venezuela attack Video, Trump Venezuela military strike- India TV Hindi
Image Source : AP हमले के बाद वेनेजुएला के लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में भागते नजर आए।

2026 की शुरुआत में ही दुनिया में नए युद्ध का आगाज हो चुका है। अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़ा हमला किया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी सेना हाल के दिनों में कथित रूप से ड्रग्स की तस्करी करने वाली नौकाओं को निशाना बना रही है। शुक्रवार को वेनेजुएला ने कहा था कि वह मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि इससे पहले की कोई बातचीत पाती, अमेरिका ने वेनेजुएला पर अटैक कर दिया। आइए, आपको रूसी मीडिया आरटीडॉटकॉम के हवाले से दिखाते हैं हमले से जुड़े 5 खौफनाक वीडियो:

ट्रंप की सेना ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बड़े मिलिट्री बेस पर अटैक किया है। नीचे वीडियो में अमेरिका की एयरफोर्स वेनेजुएला के आर्मी बेस पर हमले करती नजर आ रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काराकास में एक के बाद एक 7 से ज्यादा धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं और शहर में धुएं के गुबार उठते देखे गए हैं। एक अन्य वीडियो में शहर के ऊपर अमेरिकी सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ते हुए नजर आए।

बताया जा रहा है कि पहला धमाका स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 1:50 बजे हुआ। शहर के ऊपर से कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाज भी सुनाई दी। धमाकों की आवाज सुनते ही शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए। वहीं, नीचे वीडियो में आप वेनेजुएला के राष्ट्रपति आवास के पास सुरक्षाकर्मियों को लोगों को हिरासत में लेते हुए देख सकते हैं।

वेनेजुएला सरकार की तरफ से हमले पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि पूरे देश में इमरजेंसी लगाए जाने की खबर है। राजधानी काराकास के अलग-अलग हिस्सों में तेज आवाजें सुनी गईं। वीडियो में वेनेजुएला के प्रेजिडेंशियल पैलेस की तरफ टैंक को जाते हुए देखा जा सकता है।

शहर का दक्षिणी इलाका, जो एक बड़े सैन्य अड्डे के पास है, वहां बिजली भी गुल हो गई। इससे पहले वेनेजुएला ने 5 अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अमेरिका ने एक्शन लेने की बात कही थी। अमेरिकी हमलों ने वेनेजुएला के रक्षा मुख्यालय को भी निशाना बनाया है। नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह  वेनेजुएला के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय फोर्ट ट्यूना के पास धमाका और धुआं नजर आ रहा है।

बता दें कि पिछले कई महीनों से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ा हुआ था, और ट्रंप ने कई बार हमले की चेतावनी दी थी। वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहले से रिकॉर्ड किए गए और गुरुवार को सामने आए एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलने के लिए दबाव बनाना और उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement