भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं ये 5 एआई टूल, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं ये 5 एआई टूल, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
Written By: Harshit Harsh@HarshitKHarsh
Published : Dec 20, 2025 06:02 pm IST, Updated : Dec 20, 2025 06:02 pm IST
Image Source : OpenAI
भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा ChatGPT यूज कर रहे हैं। 2022 में लॉन्च हुए OpenAI के इस टूल ने दुनियाभर में जेनरेटिव एआई के लिए नया द्वार खोला था। भारत में चैटजीपीटी यूज करने वालों की संख्यां 14.5 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसे हर महीने करीब 14.5 करोड़ यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
Image Source : Google
चैटजीपीटी की तरह ही गूगल जेमिनी के यूजर्स की संख्यां में भी तेजी से इजाफा हुआ है। गूगल के इस एआई टूल की संख्यां 10.5 करोड़ यूजर्स के पार हैं। गूगल की सर्विस इंटिग्रेशन की वजह से यह स्मार्टफोन में डिफॉल्ट एआई टूल के तौर पर है, जिसकी वजह से इसके यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ी है।
Image Source : perplexity
गूगल जेमिनी की तरह ही परप्लेक्सिटी एआई के यूजर्स की संख्यां भी भारत में तेजी से बढ़ी है। इस ऐप के 2 करोड़ मंथली यूजर्स हैं। एयरटेल के यूजर्स को फ्री में परप्लेक्सिटी एआई का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी वजह से यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ी है।
Image Source : Grok AI
वहीं, एलन मस्क की कंपनी X के ग्रोक एआई के यूजर्स की संख्यां भी लाखों में है। इस एआई टूल के 50 लाख यूजर्स हैं। इसे X पर डिफॉल्ट एआई चैटबॉट के तौर पर यूज किया जाता है। इस एआई टूल को ज्यादातर X यूजर्स ही इस्तेमाल करते हैं।
Image Source : Deepseek
चीनी एआई चैटबॉट भारत में यूज किया जाने वाला पांचवा सबसे बड़ा एआई टूल है। चीनी कंपनी डीपसीक ने हाल ही में इस एआई एजेंट को लॉन्च किया था। इस चैटबॉट के भी करीब 50 लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।