Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में क्रैश हुआ वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान, लगी भयानक आग, देखें Video

गुजरात में क्रैश हुआ वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान, लगी भयानक आग, देखें Video

रक्षा सूत्रों ने बताया है कि गुजरात के जामनगर में बुधवार को वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में एक पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 02, 2025 10:32 pm IST, Updated : Apr 02, 2025 11:06 pm IST
वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश।

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार को क्रैश हो गया है। ये हादसा बुधवार को गुजरात के जामनगर में हुआ है। भारतीय वायुसेना का ये लड़ाकू विमान जामनगर के सुवारडा के पास एक खेत में जा गिरा जिसकी वजह से विमान में आग लगने की खबर भी सामने आई है। इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। रक्षा सूत्रों ने बताया है कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

विमान में दो पायलट सवार थे

गुजरात के जामनगर के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी प्रेम सुख देलू ने वायुसेना के लड़ाकू विमान के क्रैश होने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया- "वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है।"

ट्रेनिंग मिशन पर था विमान

PTI के मुतबिक, पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार की रात भारतीय वायुसेना के जामनगर स्टेशन के पास एक गांव में ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया। विमान के एक पायलट ने सुरक्षित रूप से इजेक्ट कर लिया। वहीं, दूसरा पायलट लापता है। एसपी प्रेमसुख डेलू के मुताबिक, लड़ाकू विमान जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव में एक खुले मैदान में क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई।

लापता पायलट की तलाश शुरू 

भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारण का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने बताया है कि क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई थी। एक पायलट सुरक्षित रूप से बाहर आ गया लेकिन दूसरा पायलट लापता है। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी गई है।

जामनगर के कलेक्टर ने दी जानकारी

जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया- "जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है। एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने आग बुझा दी है। वायुसेना दल, दमकल कर्मी, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं। नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है, विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।"

 

ये भी पढ़ें- गुजरात दंगों के दौरान हुई थी 3 ब्रिटिश नागरिकों की हत्या, हाई कोर्ट 6 लोगों को बरी करने के फैसले को बरकरार रखा

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 21 की जलकर हुई दर्दनाक मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement