Thursday, October 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, सीएम सैनी और विनेश फोगाट के खिलाफ इन्हें मिला टिकट

हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, सीएम सैनी और विनेश फोगाट के खिलाफ इन्हें मिला टिकट

आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी की, जिसमें जुलाना से कविता दलाल को कांग्रेस की विनेश फोगट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के योगेश बैरागी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: September 11, 2024 16:44 IST
आप ने जारी की 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट- India TV Hindi
Image Source : X@AAMAADMIPARTY पार्टी उम्मीदवार का प्रचार करते मनीष सिसोदिया

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ लाडवा से जोगा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, करनाल से सुनील बिंदल और सिरसा से श्याम मेहता को टिकट मिला है। 

विनेश फोगाट के खिलाफ कविता दलाल को टिकट

आम आदमी पार्टी ने पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ कविता दलाल को टिकट दिया है। वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ राज कौर गिल को चुनावी मैदान में उतारा है। कैथल से सतबीर गोयत और सोनीपत से देवेंद्र गौतम को टिकट मिला है। निशांत आनंद गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे। 

 

आप ने अब तक उतारे 61 उम्मीदवार

इससे पहले मंगलवार रात को आप ने 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने अब तक चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों की घोषणा की है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है। कांग्रेस और आप ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, जबकि पंजाब में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था।

लोकसभा चुनाव कांग्रेस और आप ने मिलकर लड़ा

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत विफल हो जाने के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी की थी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में आप को हरियाणा में एक सीट दी थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2019 के हरियाणा चुनाव में आप ने 46 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई। इस चुनाव में भी आप पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है। पार्टी के सीनियर नेता प्रचार भी कर रहे हैं।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement