Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. सोनीपतः खरखोदा ब्लॉक में तैनात SCPO की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने BDPO पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

सोनीपतः खरखोदा ब्लॉक में तैनात SCPO की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने BDPO पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

खरखोदा ब्लॉक के पंचायत विभाग में तैनात एससीपीओ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने लगाए खरखोदा के बीडीपीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 24, 2026 04:19 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 04:21 pm IST
SCPO की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत- India TV Hindi
Image Source : REPORTER SCPO की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सोनीपत: सोनीपत के ब्रह्मनगर निवासी जोगेंद्र की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक जोगेंद्र खरखोदा पंचायत विभाग में एसईपीओ के पद पर तैनात थे और परिजनों ने खरखोदा पंचायत विभाग में तैनात बीडीपीओ पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिटी थाना पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है।

बीडीपीओ पर लगा गंभीर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के ब्रह्म नगर के रहने वाले जोगिंदर खरखोदा में बतौर एसईपीओ के पद पर तैनात थे। मृतक जोगिंदर पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया। परिजनों ने खरखोदा पंचायत विभाग में तैनात बीडीपीओ सुरेंद्र सिंह आर्य पर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने ओर उनका वेतन रोकने के आरोप लगाए है। फिलहाल परिवार ने बीडीपीओ की गिरफ्तारी के बाद पोस्टमार्टम करवाने की बात कही गई है। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

6 महीना की सैलरी रोकने का आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि बीडीपीओ से बार-बार परेशान करता था और उसकी सैलरी भी रोक रखी थी। इसी साल अक्टूबर में जोगिंदर के रिटायरमेंट और उसने जब भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया। उसकी छुट्टी कैंसल कर दी जाती थी। बीमारी की मेडिकल देने के बाद भी वह नहीं मानता था और उसके बेटे की शादी में भी उसे छुट्टी नहीं दी गई थी। बार-बार एब्सेंट लगाकर उसे परेशान किया जाता था और उसकी 6 महीना की सैलरी भी रोक दी गई थी। जिस कारण आज उसकी मौत हो गई है। परिवार का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी।

वहीं, पूरे मामले में पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया कैमरे से दूरी बन ली। फोन पर सिटी थाना प्रभारी ने जानकारी दी गई। शिकायत प्राप्त हुई है और पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। परिजनों से पुलिस लगातार बात कर रही है।

रिपोर्ट- सन्नी मलिक, सोनीपत 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement