Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ठंडा पानी या गर्म पानी, कमर में दर्द हो तो सिकाई किससे करनी चाहिए?

ठंडा पानी या गर्म पानी, कमर में दर्द हो तो सिकाई किससे करनी चाहिए?

कमर दर्द में ठंडा पानी या गर्म पानी किससे सिकाई करनी चाहिए? ये सवाल कई लोगों के मन में रहता है। ऐसे में यहां एक्सपर्ट से जान लीजिए कमर दर्द में कौन सी सिकाई फायदेमंद है।

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 06, 2025 01:12 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 01:21 pm IST
कमर दर्द में ठंडा या गर्म पानी, किससे सिकाई करनी चाहिए? - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK कमर दर्द में ठंडा या गर्म पानी, किससे सिकाई करनी चाहिए?

कमर दर्द इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है। इससे लगभग हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। कमर दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे चोट लगना, किसी पुरानी बीमारी का फिर से बढ़ना, घंटों एक जगह बैठकर काम करना या फिर गलत पोस्चर में बैठना या सोना। कमर दर्द होने पर सिकाई करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सिकाई से दर्द में काफी राहत मिलती है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवला रहता है कि कमर दर्द में ठंडे पानी से सिकाई करनी चाहिए या फिर गर्म पानी से। क्योंकि कई बार लोग बिना जानकारी के सिकाई कर लेते हैं, जिससे फायदा मिलने के बजाय तकलीफ और बढ़ जाती है। ऐसे में चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कमर दर्द में ठंडा या गर्म किससे सिकाई करनी चाहिए।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टर अरुण कुमार का कहना है कि सिकाई दर्द के कारण, अवस्था और उसके प्रकार पर निर्भर करता है। जैसे एक्यूट पेन यानी अचानक दर्द या हाल ही में हुआ दर्द। दूसरा क्रॉनिक पेन (दर्द लंबे समय से है/ अकड़न की वजह से दर्द हो रहा है)।

एक्यूट पेन

एक्यूट पेन मांसपेशियों में खिंचाव, अचानक झटका या गिरना, चोट या सूजन, मांसपेशियों में ऐंठन की वजह से होता है। इसमें कमर में काफी तेज दर्द होता है। इस दर्द में थोड़ी देर भी बैठ पाना काफी मुश्किल होता है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि एक्यूट पेन में गर्म पानी की सिकाई करनी चाहिए या फिर ठंडे पानी की सिकाई। डॉक्टर अरुण कुमार के मुताबित एक्यूट पेन में पहले 24-48 घंटे के दौरान ठंडे पानी/आइस पैक की सिकाई करनी चाहिए क्योंकि ठंडा पानी/बर्फ सूजन और जलन को कम करने में सहायक है। ठंडे पानी की सिकाई करने से ब्लड फ्लो कम होता है जिससे सूजन कम होने लगती है।

क्रोनिक पेन/पुराना दर्द

लगातार कमर दर्द, स्पोंडिलाइटिस या मांसपेशियों में जकड़न, ठंड के मौसम में दर्द बढ़ना क्रोनिक पेन कहलाता है। इस तरह के कमर दर्द में गर्म पानी की सिकाई फायदेमंद साबित होती है। क्योंकि गर्मी की वजह से ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। अगर दर्द के साथ सूजन, बुखार, सुन्नपन या पैरों में कमज़ोरी भी महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

ठंडा पानी या गर्म पानी?

आसान शब्दों में कहें तो ठंडी सिकाई दर्द कंट्रोल करने के लिए और गर्म सिकाई उपचार के लिए है। ऐसे में जिस तरह का दर्द हो आप उस तरह से ठंडे और गर्म की सिकाई कर सकते हैं। अगर दर्द बहुत ज्यादा हो तो बिना डॉक्टर की सलाह के उपाय न करें। 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: 

फेफड़े हेल्दी हैं या अनहेल्दी दोनों के बीच के अंतर को कैसे पहचानें, Healthy Lungs के लिए रोजाना करें ये काम

बच्चों में तेजी से बढ़ रही हैं हार्ट की बीमारी, मोटापा बन रहा है बड़ी वजह, हेल्दी रखने के लिए क्या खिलाएं?

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement