Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम बचपन में हुए इस बीमारी के शिकार, सुनने और बोलने में होती थी परेशानी, जानें लक्षण

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम बचपन में हुए इस बीमारी के शिकार, सुनने और बोलने में होती थी परेशानी, जानें लक्षण

Ibrahim Ali Khan Disease: सैफ अली खाने के बेटे इब्राहिम अली खान को बचपन में एक गंभीर बीमारी हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें सुनने में दिक्कत होती थी और इसी वजह से स्पीच में भी परेशानी होने लगी थी। जानिए इब्राहिम को कौन सी बीमारी का सामना करना पड़ा था।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : May 13, 2025 11:06 IST, Updated : May 13, 2025 11:19 IST
इब्राहिम को कौन सी बीमारी हुई थी
Image Source : INDIA TV इब्राहिम को कौन सी बीमारी हुई थी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान काफी सुर्खियों में रहते हैं। इब्राहिम ने हाल ही में फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके अलावा इब्राहिम अपनी बीमारी को लेकर भी चर्चाओं में हैं। इब्राहिम को बचपन में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिससे उनकी लाइफ पर काफी गहरा असर पड़ा। हालांकि लगातार मेहनत करने के बाद इब्राहिम अब इन समस्याओं से उबर चुके हैं। दरअसल इब्राहिम अली खान को बचपन में पीलिया हो गया था। जिससे उन्हें सुनने और बोलने में परेशानी होती थी। इस बीमारी के कारण इब्राहिम अली खान को इतने साल बीत जाने के बाद भी बोलने में स्ट्रगल फेस करना पड़ता है। बचपन में हुई इस बीमारी का असर उनकी लाइफ में अभी तक है।

इब्राहिम अली खान को हुई थी ये बीमारी

हाल ही में एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद उन्हें एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्हें बुरी तरह से पीलिया हुआ, जो उनके दिमाग तक पहुंच गया था। पीलिया के गंभीर होने से उनकी सुनने और बोलने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई। फैमिली ने उन्हें 14 साल की उम्र में इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया, जहां उनके लिए अकेले रहना और बीमारियों की चुनौतियों का सामना करना काफी मुश्किल भरा रहा। इस बीमारी के कारण वो कई सालों तक परेशान रहें। आइये जानते हैं पीलिया के कारण क्या हैं कैसे ये बीमारी आपके शरीर में प्रभाव डालती है। 

क्या है पीलिया

पीलिया एक ऐसी बीमारी है जो शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा अधिक होने का कारण होती है। जब आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स टूट जाते हैं तो पीले रंग के बिलीरूबिन का निर्माण होता है। बिलीरूबिन लिवर से फिल्टर होकर शरीर से बाहर निकलता है, लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाती है। जिससे पीलिया हो जाता है। जन्म के समय ज्यादातर बच्चों में पीलिया होता है। समय पर पीलिया का इलाज नहीं होने पर सेप्सिस हो सकता है। कई मामलों में लिवर के फेल होने का भी खतरा बना रहता है। 

पीलिया के लक्षण 

  • बुखार और थकान होना
  • वजन घटना और कमजोरी होना
  • भूख नहीं लगना
  • पेट में दर्द होना
  • सिर में दर्द रहना 
  • शरीर में जलन जैसा महसूस होना 
  • कब्ज की शिकायत होना
  • पेशाब का रंग गहरा पीला होना  
  • खुजली और उलटी होना
  • आंखों में पीलापन आना

पीलिया का पता कैसे लगाएं और कौन सी जांच कराएं

अगर आपको पीलिया के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको ये टेस्ट कराकर जांच कर लेना चाहिए

  • अल्ट्रासाउंड
  • बिलीरुबिन टेस्ट
  • कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट
  • लिवर बायोप्सी
  • एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलैंजियोंपैंक्रिटोग्राफी
  • हेपेटाइटिस ए, बी और सी की जांच
  • -एमआरआई स्कैन
  • सिटी स्कैन

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement