Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. थायराइड से शरीर बन जाता है कई बीमारियों का घर, बाबा रामदेव से जानें Thyroid कंट्रोल करने के देसी उपाय

थायराइड से शरीर बन जाता है कई बीमारियों का घर, बाबा रामदेव से जानें Thyroid कंट्रोल करने के देसी उपाय

​थायरोक्सिन हार्मोन से मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। ऐसे में इस हार्मोन के बिगड़ने से इम्यूनिटी तो खराब होती ही है। लाइफ स्टाइल की कई बीमारियां ट्रिगर होती हैं। तो, चलिए बाबा रामदेव से जानते हैं थायराइड कंट्रोल करने के उपाय

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published : Jul 29, 2024 9:22 IST, Updated : Jul 29, 2024 9:22 IST
थायराइड कंट्रोल करने के उपाय- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL थायराइड कंट्रोल करने के उपाय

हर चीज की अपनी एक कीमत होती है और बिना कीमत चुकाए कुछ नहीं मिलता सेहत के साथ भी कुछ ऐसी ही शर्तें हैं। अब 'यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली' की एक रिपोर्ट को ही ले लीजिए जिसके मुताबिक कोशिश तो ये थी कि--2030 तक ट्यूबरक्लोसिस को कंट्रोल कर लिया जाएगा। लाइफ स्टाइल की घातक बीमारी और वायरल-बैक्टीरियल महामारी से बचाव के तरीके ढूंढ़ लिए जाएंगे लेकिन फिलहाल अब ये मुमकिन नहीं है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में ये वॉर्निंग भी है कि--5 से 6 साल में नई महामारी फैल सकती है क्लाइमेटे चेंज की वजह से जानवरों से इंसानों में फैलने वाले डिजीज बढ़ सकते हैं मतलब ये कि हर हाल में हर किसी को अपने बचाव की तैयारी कर लेनी चाहिए।

ये तभी मुमकिन है जब आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहेगी जब आप शारीरिक और मानसिक तौर पर सेहतमंद होंगे और इसके लिए जरुरी है कि बॉडी का मेटाबॉलिज्म सही हो क्योंकि शरीर के सारे फंक्शन इसी से जुड़े होते हैं। मेटाबॉलिज्म कंट्रोल होता है थायरोक्सिन हार्मोन से जो थायराइड ग्लैंड बनाता है और इस हार्मोन के बिगड़ने से इम्यूनिटी तो खराब होती ही है।  लाइफ स्टाइल की कई बीमारियां ट्रिगर होती हैं।  तो चलिए यूनाटेड नेशन की वॉर्निंग और फ्यूचर की तमाम हेल्थ चैलेंज का सामना योग से कैसे करें।  बीमारियों को आयुर्वेद से कैसे मात दे ये बताने के लिए विश्व प्रसिद्ध योगगुरु स्वामी रामदेव खुद इस वक्त युनाइटेड नेंशन हेडक्वार्टर से हमारे साथ जुड़ रहे हैं स्वामी जी बहुत-बहुत स्वागत है आपका?

थायराइड के लक्षण- 

  • थकान 
  • घबराहट 
  • चिड़चिड़ापन
  • हाथों में कंपन 
  • नींद की कमी
  • बालों का झड़ना
  • मसल्स पेन

थायराइड के लिए योग 

  • सूर्य नमस्कार
  • पवनमुक्तासन
  • सर्वांगासन
  • हलासन
  • उष्ट्रासन
  • मत्स्यासन
  • भुजंगासन

थायराइड में कारगर -प्राणायाम

  • उज्जायी 5-10 मिनट रोजाना
  • अनुलोम विलोम 15 मिनट करें
  • भ्रामरी-उद्गीत 11-11 बार करें

थायराइड में कारगर - आयुर्वेदिक उपचार 

  • मुलैठी चूसना फायदेमंद
  • तूलसी-एलोवेरा जूस पीएं
  • रोजाना त्रिफला 1 चम्मच लें
  • रात में अश्वगंधा-गर्म दूध लें
  • हरी धनिया पीसकर पीएं

थायराइड में परहेज 

  • चीनी
  • सफेद चावल
  • ऑयली फूड
  • सॉफ्ट ड्रिंक्स

थायराइड से बीमारियां-

  • प्रेगनेंसी में दिक्कत
  • हार्ट की बीमारी
  • आर्थराइटिस
  • कैंसर का खतरा

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement