Monday, May 13, 2024
Advertisement

तबलीगी आयोजन में शामिल हुए 503 लोगों के हरियाणा में होने का पता चला: अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में इस महीने की शुरुआत में तबलीगी जमात के इज्तिमा में शामिल होने वाले 72 विदेशियों समेत 503 लोगों का राज्य में होने का पता चला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 01, 2020 20:41 IST
503 people involved in Tablighi Jamaat event found in Haryana: Anil Vij- India TV Hindi
Image Source : FILE 503 people involved in Tablighi Jamaat event found in Haryana: Anil Vij

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में इस महीने की शुरुआत में तबलीगी जमात के इज्तिमा में शामिल होने वाले 72 विदेशियों समेत 503 लोगों का राज्य में होने का पता चला है। विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस को गुड़गांव और अंबाला समेत राज्य के अनेक जिलों में इज्तिमा से लौटे लोगों के होने का पता चला है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दल सक्रिय हो गए हैं। इस समूह के हरियाणा आने के मकसद के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इज्तिमा में शामिल होने के बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाती है और भारत में विभिन्न जगहों पर प्रचार करने के लिए भेजा जाता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘वे मस्जिदों में ठहरते हैं, लोगों के घरों में जाते हैं और उनसे मिलते हैं।’’ स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी संभाल रहे विज ने कहा, ‘‘इनमें से 503 लोग हरियाणा आए जिनमें 72 विदेशी हैं। इनमें से किन्हें पृथक रखा जाना है, उसका फैसला स्वास्थ्य विभाग के दल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में इस समूह के चार सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं वहीं 40 अन्य को पृथक रखा गया है। विज के मुताबिक, ‘‘इन 503 लोगों में अधिकतर तमिलनाडु के हैं। विदेशियों में कुछ नेपाल के हैं।’’ 

मंत्री ने कहा, ‘‘सभी 503 लोगों की मेडिकल जांच कराई जाएगी। जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देंगे, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा, पृथक वार्डों में रखा जाएगा और उनके नमूनों की जांच की जाएगी। उनके संपर्क में आए सभी संभावितों को अलग रखा जाएगा।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चला है कि कितने लोग उनके संपर्क में आए। लॉकडाउन लागू होने के बाद इस समूह के हरियाणा में आने की संभावना की खबरों पर विज ने कहा, ‘‘कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement