Saturday, April 27, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़: कवर्धा में धारा 144 लागू, उपद्रव और तोड़फोड़ के आरोप में 70 की पहचान, 59 गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ के कवर्धा में उपद्रव और तोड़फोन के आरोप में 70 लोगों की पहचान की गई है जबकि 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे शहर में धारा 144 लागू है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 06, 2021 13:14 IST
 छत्तीसगढ़: कवर्धा में धारा 144 लागू, उपद्रव और तोड़फोड़ के आरोप में 70 की पहचान, 59 गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : TWTTER/BJP CHHATTISGARH  छत्तीसगढ़: कवर्धा में धारा 144 लागू, उपद्रव और तोड़फोड़ के आरोप में 70 की पहचान, 59 गिरफ्तार

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में उपद्रव और तोड़फोन के आरोप में 70 लोगों की पहचान की गई है जबकि 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे शहर में धारा 144 लाग है। वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।  कवर्धा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंदू संगठनों की एक रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद कवर्धा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में भीड़ ने घरों और दुकानों पर पथराव किया है। भीड़ को तितर-बितर करने के प्रयास में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है। 

उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर से करीब 126 किलोमीटर दूर स्थित कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में धार्मिक झंडे को हटाने को लेकर रविवार को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने रैली निकाली थी जिसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी।

कबीरधाम के जिलाधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई रैली के दौरान हिंसा भड़कते ही कर्फ्यू लगा दिया गया था तथा आधे घंटे के भीतर ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। शर्मा ने बताया कि इस घटना में कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है। उन्होंने बताया कि रविवार की घटना के बाद से शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है, इसलिए रैली की अनुमति नहीं दी गई थी। 

भीड़ ने घरों और दुकानों पर पथराव किया और सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने उपद्रव मचाने की कोशिश की लेकिन पहले से ही बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। बाद में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शहर के लोहारा चौक से रविवार को धार्मिक झंडे को हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। जिला प्रशासन ने तब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी थी। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने मंगलवार को रैली निकाली थी। रैली में शामिल राजनांदगांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संतोष पांडे ने भगवा झंडे का कथित रूप से अनादर करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। पांडे ने कहा कि वह जिला प्रशासन के साथ हैं तथा शांति बनाए रखने के लिए मदद करेंगे। 

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर राज्य में 'बिगड़ती' कानून व्यवस्था की स्थिति की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि कुछ तत्व कवर्धा में बहुसंख्यक समुदाय की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि विपक्ष के नेता धर्मलाल कौशिक के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की घटना में घायल हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों से मिलने के लिए बुधवार को कवर्धा का दौरा करेगा।

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement