Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया पहला अनुमान, इस साल सामान्य बारिश की भविष्यवाणी

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया पहला अनुमान, इस साल सामान्य बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल 41 प्रतिशत संभावना है कि मानसून सीजन के दौरान 96-104 प्रतिशत बरसात हो, 21 प्रतिशत संभावना 104-110 प्रतिशत बरसात होने की है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 15, 2020 01:31 pm IST, Updated : Apr 15, 2020 01:31 pm IST
IMD predicts normal monsoon this year- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IMD predicts normal monsoon this year

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने इस साल यानि 2020 के दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर पहला अनुमान जारी कर दिया है और मौसम विभाग के मुताबिक इस साल देश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन के दौरान इस साल 96-104 प्रतिशत बरसात होने की ज्यादा संभावना है। मानसून सीजन में अगर 96-104 प्रतिशत बरसात हो तो उसे सामान्य मानसून कहा जाता है। 

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल 41 प्रतिशत संभावना है कि मानसून सीजन के दौरान 96-104 प्रतिशत बरसात हो, 21 प्रतिशत संभावना 104-110 प्रतिशत बरसात होने की है और 9 प्रतिशत संभावना 110 प्रतिशत से ज्यादा बरसात की है। हालांकि 20 प्रतिशत संभावना 90-95 प्रतिशत बरसात की है और 9 प्रतिशत संभावना 90 प्रतिशत से कम बरसात की है। 

मानसून सीजन में अगर बरसात 96-104 प्रतिशत के बीच हो तो उसे सामान्य मानसून कहा जाता है, बरसात अगर 104-110 प्रतिशत हो तो सामान्य से ज्यादा कहा जाता है और 110 प्रतिशत से ज्यादा बरसात होने पर अत्याधिक मानसून माना जाता है। वहीं बरसात अगर 90-95 प्रतिशत के बीच हो तो उसे सामान्य से कम मानसून माना जाता है और 90 प्रतिशत से कम बरसात होने की स्थिति में सूखाग्रस्त घोषित किया जाता है। यानि इस साल अधिकतर संभावना सामान्य या ज्यादा बरसात होने की है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement