Friday, May 03, 2024
Advertisement

कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवान शहीद

क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और अर्धसैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, यहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 12, 2018 9:41 IST
Kashmir: CRPF Jawan Killed In Encounter In Pulwama- India TV Hindi
कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक नागरिक घायल हो गया। इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबस (सीआरपीएफ) की 182वीं बटालियन के सिपाही मंदीप कुमार शहीद हो गए।

पुलवामा के वागम गांव के एक घर में चार से छह आतंकवादी छिपे हुए हैं। गोलीबारी में इस घर का मालिक भी घायल हो गया। उसे कंधे पर गोली लगी है लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों को खतरा नहीं हो, सुरक्षाबल इसका ध्यान रखे हुए हैं।"

क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और अर्धसैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, यहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। आसपास के क्षेत्रों से छिटपुट पथराव की खबरें भी आ रही हैं। प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह को रोकने से फैलने के लिए पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं भी रोक दी गई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement