Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इस कांस्टेबल ने जान पर खेल कर मुंबई पब में लगी आग में बचाई कई जिंदगियां, फोटो हुआ वायरल

इस कांस्टेबल ने जान पर खेल कर मुंबई पब में लगी आग में बचाई कई जिंदगियां, फोटो हुआ वायरल

पास के इलाके में गश्त कर रहे शिंदे इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। जब पब के अंदर फंसे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाई तब पुलिसकर्मी उस दिशा में अंदर गए...

Edited by: India TV News Desk
Published : Jan 02, 2018 03:47 pm IST, Updated : Jan 02, 2018 03:47 pm IST
police constable- India TV Hindi
police constable

मुंबई: पिछले हफ्ते मुंबई के एक पब में आग लगने के दौरान वहां फंसे लोगों को अपनी जान दांव पर लगाकर बचाने वाले कांस्टेबल सुदर्शन शिंदे की आज यहां मुंबई पुलिस ने अनुकरणीय साहस के प्रदर्शन के लिए सराहना की।

मुंबई पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पडसालगीकर और महापौर विश्वनाथ महादेश्वर ने कल शिंदे को उसके शानदार प्रयास के लिए सम्मानित किया। बीते शुक्रवार को कमला मिल्स कंपाउंड के एक पब में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, पास के इलाके में गश्त कर रहे शिंदे इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। जब पब के अंदर फंसे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाई तब पुलिसकर्मी उस दिशा में अंदर गए।

sudarshan shinde

sudarshan shinde

पुलिस ने कहा कि इसके बाद शिंदे कुछ बेहोश लोगों को अपने कंधों पर डालकर बाहर लेकर आए। महापौर ने शिंदे के साहस की सराहना करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कांस्टेबल ने अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement