Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कीचड़ अटैक: विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में इंजीनियर के साथ बदसलूकी और कीचड़ से नहलाने के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 05, 2019 20:09 IST
कीचड़ अटैक: विधायक नितेश राणे और उनके समर्थको को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया- India TV Hindi
Image Source : PTI कीचड़ अटैक: विधायक नितेश राणे और उनके समर्थको को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में इंजीनियर के साथ बदसलूकी और कीचड़ से नहलाने के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। नितेश राणे और उनके समर्थकों को कल गिरफ्तार किया गया था। आज इन लोगों की कोर्ट में पेशी हुई जहां से इन्हें 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

दरअसल कांग्रेस विधायक नितेश राणे का ऐसा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह महाराष्ट्र के कांकावली में मुम्बई-गोवा राजमार्ग पर गड्ढों के विरोध में बृहस्पतिवार को एक उप अभियंता को एक पुल से बांधने के बाद उन पर कीचड़ फेंकते हुए नजर आ रहे है। विवाद बढ़ने के बाद भारी दबाव में नितेश राणे ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिय़ा था जहां पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। 

राणे और अन्य आरोपियों को आज दोपहर तटीय सिंधूदुर्ग जिले के कंकावली में एक अदालत में पेश किया गया और नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। भाजपा के राज्यसभा सदस्य और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कंकावली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उप अभियंता प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंकने के लिये बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। 

नारायण राणे ने बाद में अपने बेटे की इस हरकत के लिये माफी मांगी थी। कंकावली से विधायक नितेश और उनके समर्थक व्यस्त मुम्बई-गोवा हाइवे पर गड्ढे और कीचड़ पाये जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में नितेश और उनके समर्थकों उप अभियंता प्रकाश को एक पुल की रेलिंग से बांधकर उनके ऊपर बाल्टी भरकर कीचड़ फेंकते दिख रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement