पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर नापाक हरकत अंजाम देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे अचानक पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली फायरिंग शुरू कर दी। सेना के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। शुरुआत में पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। इसके बाद मोर्टार से भी जोरदार हमले किए गए। सेना के अनुसार भारत की ओर से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग का क्रम जारी है।