2025 ने दर्शकों को कुछ ऐसी यादगार ऑन-स्क्रीन जोड़ी दीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लव स्टोरी से तहलका मचा दिया। हालांकि, अच्छी कहानी ने इन स्टार कपल के किरदार को और भी ज्यादा शानदार बना दिया, लेकिन कास्टिंग और एक्टर्स के बीच की नेचुरल केमिस्ट्री ने इन फिल्मों को बेहतरीन तरीके से पेश किया। इन जोड़ियों ने सिर्फ साथ में एक्टिंग ही नहीं की, बल्कि उन्होंने लोगों के दिलों-दिमाग में जगह बना ली।
अहान पांडे और अनीत पड्डा
साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने एक फ्रेश और यंग जोड़ी को पेश किया। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने स्क्रीन पर एक सिंपल, ईमानदार रोमांस दिखाया, जो मासूमियत और इमोशन से भरा था।
धनुष और कृति सेनन
'तेरे इश्क में' एक इमोशनल लव स्टोरी है। धनुष की जबरदस्त एक्टिंग और कृति सेनन की दमदार इमोशनल परफॉर्मेंस ने अच्छा साथ दिया। साथ ही उन्होंने एक ऐसा रोमांस पेश किया, जो मीनिंगफुल और दिल को छूने वाला लगा था, जिसने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर गहरा असर डाला।
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी
वॉर 2 में कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन के साथ YRF स्पाई यूनिवर्स में शामिल हुईं। फिल्म के हाई-एनर्जी एक्शन के साथ, उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा। कियारा और ऋतिक ने अपनी फ्रेश जोड़ी से लोगों का दिल जीत लिया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर
परम सुंदरी एक मजेदार लव स्टोरी पर है, जिसमें ढेर सारा ह्यूमर और कल्चरल डिफरेंस हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री एक जिंदादिल पंजाबी परिवार और एक ट्रेडिशनल साउथ इंडियन घराने के बीच के क्लैश से आती है। सिद्धार्थ का चार्म और जाह्नवी की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया।
सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ति डिमरी
धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ति डिमरी ने ऐसे स्टूडेंट का रोल प्ले किया था, जो सोशल भेदभाव के खिलाफ अपने प्यार को बचाने के लिए लड़ते हैं। उनकी केमिस्ट्री एक-दूसरे के साथ की मुश्किलों और इमोशनल सपोर्ट से बढ़ती है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
छावा ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना को एक दमदार और इमोशनल लव स्टोरी के जरिए बड़े पर्दे पर पेश किया। विक्की की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और रश्मिका की एक्सप्रेसिव एक्टिंग ने एक नेचुरल केमिस्ट्री बनाई जो पसंद सभी को पसंद आई।
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान
मेट्रो… डिनो में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी के जरिए मॉडर्न शहर के रिश्तों को दिखाया गया। उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री ने एम्बिशन और इमोशनल बैलेंस से बने प्यार को दिखाया।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना
थम्मा में नजर आए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया। आयुष्मान का डाउन-टू-अर्थ चार्म रश्मिका के खतरनाक वैम्पायर कैरेक्टर के साथ अच्छा लगा। उनकी जोड़ी रिफ्रेशिंग और एंटरटेनिंग रही है।
ये भी पढे़ं-
यूट्यूबर हर्ष बेनीबाल के घर पहुंचीं फराह खान, लैविश बंगला देख रह गईं दंग, इस कमरे पर आया दिल