भारत में इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 29 दिसंबर को दिल्ली की टीम का सामना सौराष्ट्र से हुआ। इस मैच में दिल्ली की टीम को 3 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली के लिए नहीं खेल रहे थे, वहीं कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला, लेकिन फिर भी दिल्ली की टीम ने आसानी से 321 रन के टारगेट को हासिल करके रोमांचक जीत दर्ज की।
विश्वराज जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए लगाया शानदार शतक
मैच की बात करें तो वहां दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज विश्वराज जडेजा ने 104 गेंदों में 115 रन की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं रुचित आहिर ने नीचले क्रम में आकर 65 गेंदों पर 95 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो वहां नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 41 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा प्रिंस यादव को दो विकेट मिले।
नवदीप सैनी ने बल्लेबाजी में भी दिया योगदान
321 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी रही। प्रियांश आर्या और अर्पित राणा के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम एक समय पर 248 रनों के स्कोर पर 6 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन यहां से नवदीप सैनी और हर्ष त्यागी ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। नवदीप सैनी ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 34 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौका और एक सिक्स लगाया। हर्ष ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी इनिंग में 3 चौके और एक सिक्स लगाया।
नहीं चला कप्तान पंत का बल्ला
हालांकि, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में पूरी तरह से खामोश रहा। पंत अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और वह 26 गेंदों में सिर्फ 22 रन ही बना सके। दिल्ली की ओर से प्रियांश आर्या ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और छह सिक्स लगाया। दिल्ली की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। दिल्ली का 6 जनवरी को एक मैच रेलवे के खिलाफ खेलेगा, इस मैच में विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
राशिद खान का रिकॉर्ड हो गया चकनाचूर, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने साल 2025 में किया ऐसा कमाल
VHT 2025-26: दो गेंदबाजों ने मिलकर झटके 9 विकेट, टीम ने 24 ओवर चेज कर लिया टारगेट