Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यूट्यूबर हर्ष बेनीबाल के घर पहुंचीं फराह खान, लैविश बंगला देख रह गईं दंग, इस कमरे पर आया दिल

यूट्यूबर हर्ष बेनीबाल के घर पहुंचीं फराह खान, लैविश बंगला देख रह गईं दंग, इस कमरे पर आया दिल

फराह खान हाल ही में यूट्यूबर हर्ष बेनीबाल के आलीशान घर पहुंचीं और इस दौरान वहां का एलिगेंट इंटीरियर देखकर हैरान रह गईं। घर के टूर के दौरान, फिल्ममेकर को एक खास कमरा बहुत पसंद आया, जो यूट्यूबर की मां का था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 29, 2025 09:09 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 09:12 pm IST
farah khan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM FARAH KHAN YOUTUBE हर्ष बेनीवाल का घर देख दंग रह गईं फराह खान

बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में दिल्ली में रहने वाले पॉपुलर यूट्यूबर हर्ष बेनीबाल के लैविश बंगले पहुंचीं। इस दौरान वह घर की खूबसूरती, लग्जरी और इंटीरियर देखकर पूरी तरह हैरान रह गईं। होम टूर के दौरान, उन्होंने कई कमरे देखे और खासकर उनकी मां का बेडरूम उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आया, जो उनके घर का सबसे अलग कमरा था। इस टूर के दौरान उनके रिएक्शन से पता चला कि उन्हें घर कितना पसंद आया।

हर्ष बेनीबाल का आलीशान घर देख दंग रह गईं फराह खान

फराह खान ने बंगले के कई हिस्सों को देखा। मशहूर फिल्ममेकर को हर्ष बेनीबाल के घर का मॉडर्न डिजाइन, बड़े लिविंग एरिया और हर कोने को जिस बारीकियों से तैयार किया गया। उसकी उन्होंने जमकर तारीफ की। कमाल की बात यह है कि फराह खान को पूरे घर में सबसे ज्यादा हर्ष बेनीबाल की मां का बेडरूम अच्छा लगा, जिसपर उनका दिल आ गया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद भी जब अपना नया घर लेंगी तो कुछ इसी तरह बेडरूम को डिजाइन करने वाली है। वीडियो में उन्होंने कहा, 'ये क्या है मम्मी का रूम, अरे...   ये कितना सुंदर है तो ये है बेस्ट रूम शी हैव केप्ट फॉर अस।' इस यूट्यूबर ने कहा, 'सब यही कहते हैं आप बेड एक बार देखो।'

फराह खान को पसंद आया हर्ष बेनीबाल के घर का ये रूम

हर्ष बेनीबाल की मां सुनीता का रूम देख फराह खान ने आगे कहा, 'आई लव आई लव दैट अ लॉट ऑफ द बेडरूम। मैं आइडियाज लूंगी। मेरा बेडरूम भी मैं ऐसे ही बनाऊंगी।' इस पर सुनीता बेनीबाल कहती है कि, 'आपका तो बहुत खूबसूरत होगा' फिर फिल्ममेकर कहती हैं, 'मेरा तो थड़ा अभी पुराना हो गया तो मैं ऐसा वाला बनाऊंगी। दिस इज लुकिंग वैरी नाइस।' इस वीडियो को देख पता चलता है कि कैसे एक डिजिटल क्रिएटर ने अपने परिवार के लिए एक लग्जरी, लेकिन आरामदायक घर दिल्ली में बनाया है।

हर्ष बेनीबाल के घर का होम टूर

फराह खान ने मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीबाल के पूरे घर की झलक दिखाई, जिसमें उनका गेमिंग रूम, डाइनिंग हॉल, बेडरूम, लिविंग रूम, छत से लेकर पार्टी एरिया तक दिखाया। सोशल मीडिया पर अब उनका घर चर्चा का विषय बना हुआ है।

हर्ष बेनीबाल कौन हैं?

हर्ष बेनीवाल एक पॉपुलर यूट्यूबर, कॉमेडियन और एक्टर हैं,जो अपने चैनल 'द ब्रेन ह्यूमर' पर अपने मजेदार वीडियो, स्केच और व्लॉग के लिए मशहूर हूं। हर्ष एमएक्स प्लेयर मेडिकल ड्रामा 'हार्टबीट' (2024) और कॉलेज-थीम सीरीज 'लाफंगे' में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में पुग्गी के रूप में सपोर्टिंग रोल निभाया था, जो एक सरदार था।

ये भी पढे़ं-

ओटीटी पर होगा मनोरंजन का बड़ा धमाका! ये फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज

इमरान खान का नेपोटिज्म पर बड़ा बयान, करियर-फाइनेंशियल स्ट्रगल पर छलका दर्द, कहा- 'आमिर खान स्टार हैं, लेकिन'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement