Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट अब सचिन तेंदुलकर से हैं कितने पीछे, पूरे कर लिए 22 हजार रन

जो रूट अब सचिन तेंदुलकर से हैं कितने पीछे, पूरे कर लिए 22 हजार रन

जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 22 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे इंग्लैंड के लिए इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले और अकेले खिलाड़ी बन गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 29, 2025 04:59 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 04:59 pm IST
joe root and sachin tendulkar- India TV Hindi
Image Source : GETTY जो रूट और सचिन तेंदुलकर

Joe Root Record: जो रूट जब भी मैदान में उतरते हैं तो कोई ना कोई नया मुकाम छू ही लेते हैं। अब जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन का भी आंकड़ा हासिल कर लिया है। खास बात ये है कि जो रूट इंग्लैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 22000 रन पूरे करने में कामयाबी हासिल की है। इस बीच सवाल ये है कि उनसे आगे अभी कौन कौन से दुनियाभर के बल्लेबाज हैं और उससे भी बड़ी बात ये है कि सचिन तेंदुलकर से वे कितने पीछे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 664 मैच खेलकर 34,357 रन बनाने का काम किया है। दूसरा कोई बल्लेबाज 30 हजार रन भी अभी तक पूरे नहीं कर पाया है, जबकि ​सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है, जिनके नाम 594 मैचों में 28,016 रन दर्ज हैं। 

अब तक नौ ही बल्लेबाज बन सके हैं 22 हजार से अधिक रन

अब तक दुनियाभर के 9 ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। 22 हजार रन बनाने के लिए जो रूट ने 380 मुकाबले खेले हैं। बात अगर सचिन तेंदुलकर की करें उनके बराबर तक पहुंचना जो रूट के लिए नामुमकिन तो नहीं, लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किल जरूर है, क्योंकि दोनों के बीच इस वक्त 12 हजार से भी ज्यादा रनों का अंतर है। जो रूट अब ज्यादातर केवल टेस्ट ही खेलते हैं, केवल एक फॉर्मेट खेलकर वहां तक पहुंचना करीब करीब असंभव है। हां, इतना जरूर है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में जो खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट दूसरे खिलाड़ी हैं। 

विराट कोहली को भी पीछे कर पाना जो रूट के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल

इस मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक 556 इंटरनेशनल मैच खेलकर 27975 रन बनाए हैं। अब उन्हें 28 हजार रन पूरे करने लिए केवल 25 और रनों की जरूरत है। उम्मीद है कि जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी तो वे इसी में 28 हजार का आंकड़ा छू लेंगे। ​सचिन तेंदुलकर को तो छोड़ दीजिए, जो रूट हाल फिलहाल विराट कोहली की भी बराबरी कर लें तो भी अचंभा होगा। ​कोहली भी अब केवल एक ही फॉर्मेट खेलते हैं। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद कोहली का सारा फोकस वनडे क्रिकेट पर ही है। अगर साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक कोहली खेलते हैं तो देखना होगा कि वे कितने रन बनाने में कामयाब होते हैं। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने जड़ी विस्फोटक डबल सेंचुरी, 33 साल पुराना इंजमाम उल हक का कीर्तिमान ध्वस्त

दो दिन में खत्म हो गया एशेज टेस्ट, अब आईसीसी ने दे दी ऐसी रेटिंग

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement