Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. VIDEO: भारत के खौफ से बुरी तरह डरा पाकिस्तान का फील्ड मार्शल, बुलेटप्रूफ जैकेट और शीशे के पीछे छुपा फिर रहा मुनीर

VIDEO: भारत के खौफ से बुरी तरह डरा पाकिस्तान का फील्ड मार्शल, बुलेटप्रूफ जैकेट और शीशे के पीछे छुपा फिर रहा मुनीर

पाकिस्तान का आर्मी चीफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुरी तरह घबराया हुआ है। उसे हर वक्त हमले का डर सता रहा है। पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि उसे अपने ही देश में धमकी मिली है। ऐसे में वह बुलेट प्रूफ जैकेट और शीशे के पीछे छुपता फिर रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 29, 2025 05:00 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 05:01 pm IST
बुलेट प्रूफ शीशे में छुपा असीम मुनीर, पाकिस्तान का आर्मी चीफ- India TV Hindi
Image Source : X@BURHAN_UDDIN_0 बुलेट प्रूफ शीशे में छुपा असीम मुनीर, पाकिस्तान का आर्मी चीफ

इस्लामाबादः भारत के हमले से पाकिस्तान का फील्ड मार्शल असीम मुनीर बुरी तरह डरा हुआ है। उसे अभी भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर का खौफ सता रहा है, जिसके चलते मुनीर किसी से मिलता भी है तो फ्रंट से लेकर बैक तक बुलेट प्रूफ जैकेट में कवर रहता है। इतना ही नहीं, अगर वह आर्मी हेडक्वॉर्टर के अंदर मीटिंग करता है तो बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे बैठता है। पाकिस्तान के लोग इतने अधिक डरे हुए अपने ही फील्ड मार्शल को अब सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब असीम मुनीर अपने ही देश के आर्मी हेड क्वार्टर में बुलेट प्रूफ शीशे के अंदर छुपकर बैठता है तो वह भारत से जंग क्या लड़ेगा?

मुनीर का वीडियो वायरल

पाकिस्तानी जवानों को आर्मी हेड क्वार्टर में संबोधित करने का असीम मुनीर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुलेट प्रूफ शीशे के पीछे बैठकर बोल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के पत्रकार से लेकर बच्चे तक मुनीर को डरा हुआ फील्ड मार्शल बता रहे हैं। पाकिस्तानी लोग ही अब अपने फील्ड मार्शल मुनीर को डरा हुआ देखकर मजे ले रहे हैं। पाकिस्तान की सीनियर पत्रकार आरजू काजमी ने कहा कि कराची में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने संबोधन में आर्मी चीफ को लेकर बहुत कुछ कहा है.. लेकिन आर्मी चीफ को यही सलाह है कि वो उनके चढ़ाने में ना आएं। लोग सवाल कर रहे हैं कि मुनीर को किससे डर है...कहां से ऐसी धमकी आई है...जो इतना अधिक डर गया है। 

क्या बंकर में रहता है मुनीर

मुनीर की ऐसी हालत देखकर पाकिस्तान में लोग यहां तक दावा कर रहे हैं कि वह बंकर में रहने लगा है। उसे लगातार हमले का डर सता रहा है। इससे पहले पाकिस्तान का पूर्व आर्मी चीफ जिया उल हक की बम ब्लास्ट में मौत हुई थी। कहा जा रहा है कि मुनीर को मारने की धमकी दी गई है....ये धमकी हवा हवाई नहीं है, बल्कि इस धमकी के बाद मुनीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मुनीर की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी ऐसी जगह से आई है, जहां पर उसका कोई कंट्रोल नहीं है। 

खौफ के साये में मुनीर

पाकिस्तान का आर्मी चीफ मुनीर अब इतना अधिक खौफ के साये में जी रहा है कि वह न तो जल्दी किसी से मिलता है और न ही पहले की तरह खुले में घूमता है। अगर किसी से मिलता है भी तो बुलेट प्रूफ जैकेट पहनता है...आर्मी हेडक्वॉर्टर से मीटिंग करता है...तो बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे बैठता है। इससे साफ है कि मुनीर बहुत डरा हुआ है। अब तक भारत को गीदड़भभकियां देने वाला पाकिस्तानी सेना का आर्मी चीफ अब भीगी बिल्ली बन गया है। 

यह भी पढ़ें

Bangladesh Election 2026: क्यों होते जा रहे बांग्लादेश में बर्बर हालात, टूटी NCP और बंटी जमात?

तुर्की पुलिस की ISIS के आतंकवादियों से मुठभेड़, 6 हमलावर और एर्दोगन के 3 जवान हुए ढेर

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement