Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. अजवाइन की पूरी में छिपा होता है गजब का स्वाद, इस ट्रिक से बनेंगी खस्ता और करारी, नोट कर लें रेसिपी

अजवाइन की पूरी में छिपा होता है गजब का स्वाद, इस ट्रिक से बनेंगी खस्ता और करारी, नोट कर लें रेसिपी

How to Make Ajwain Puri: अजवाइन की पूरी बनाना बेहद आसान होता है। सर्दियों में चलिए जानते हैं कैसे बनाएं अजवाइन की करारी पूरी?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 29, 2025 08:45 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 08:45 pm IST
अजवाइन की पूरी - India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @VAHCHEF - VAHREHVAH अजवाइन की पूरी

अगर नाश्ते या चाय के साथ कुछ देसी, कुरकुरा और झटपट बनने वाला चाहिए, तो अजवाइन की पूरी से बेहतर क्या हो सकता है। अजवाइन की खुशबू और उसका हल्का तीखापन पूरी को ऐसा स्वाद देता है कि एक खाएं तो दूसरी अपने आप हाथ में आ जाए। लेकिन कई बार पूरी नरम रह जाती है या तलते समय फूलती नहीं। आज हम आपको बताएंगे वो आसान सी ट्रिक जिससे अजवाइन की पूरी हर बार खस्ता, करारी और बिल्कुल परफेक्ट बनेंगी। साथ ही पूरी रेसिपी भी नोट कर लें।

अजवाइन पूरी के लिए सामग्री

गेहूं का आटा – 2 कप, अजवाइन – 1½ छोटी चम्मच, नमक – स्वादानुसार, काली मिर्च पाउडर – ½ छोटी चम्मच (वैकल्पिक), घी या तेल   पानी – जरूरत अनुसार, तलने के लिए तेल

खस्ता पूरी की सीक्रेट ट्रिक:

अजवाइन को सीधे आटे में डालने के बजाय  हल्का सा मसलकर या गुनगुने पानी में डालकर उसका फ्लेवर निकाल लें । इससे अजवाइन की खुशबू और स्वाद पूरी में अच्छे से घुल जाता है। साथ ही आटे में  मोयन (घी/तेल) सही मात्रा में डालना बेहद जरूरी है यही पूरी को करारी बनाता है। आटा ज्यादा नरम न गूंथें, वरना पूरी खस्ता नहीं बनेगी।

खस्ता पूरी बनाने की विधि

गेहूं का आटा लें। उसमें नमक, काली मिर्च और मसलकर डाली गई अजवाइन मिलाएं। अब 2 टेबलस्पून घी या तेल डालकर आटे को अच्छे से मिक्स करें। जब मुट्ठी में दबाने पर आटा बंध जाए, तभी मोयन सही है। थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें। आटे को ढककर 10–15 मिनट आराम करने दें।

अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पतली पूरी बेल लें। कढ़ाही में मध्यम आंच पर तेल गरम करें और पूरियां डालें। धीमी-मध्यम आंच पर पलट-पलटकर सुनहरी और करारी होने तक तलें। तेल बहुत तेज न हो, नहीं तो पूरी ऊपर से जल जाएगी और अंदर से कच्ची रहेगी। गरमागरम अजवाइन की पूरियां अचार, दही या चाय के साथ परोसें यकीन मानिए, घरवाले तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे।  

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement