Saturday, April 20, 2024
Advertisement

रेलवे ने बनाया कीर्तिमान! एक बार में पूरा कर दिया ये बड़ा काम

एससीआर की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नई दोहरी रेलवे लाइन, विजयवाड़ा-गुडीवाड़ा-भीमावरम-नरसापुर, गुडीवाड़ा-मछिलीपटनम और नरसापुर-निदादेवोलु दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण परियोजना का हिस्सा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 23, 2020 21:04 IST
Railway makes record constructs railway track of 69 km in andhra pradesh । रेलवे ने बनाया कीर्तिमान!- India TV Hindi
Image Source : PTI रेलवे ने बनाया कीर्तिमान! एक बार में पूरा कर दिया ये बड़ा काम

अमरावती. भारतीय रेलवे के उपक्रम, रेल विकास निगम लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा मंडल में उप्पलुरु-गुडीवाड़ा-मोटूरु और गुडीवाड़ा-मछिलीपटनम के बीच 69 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य एक ही बार में पूरा कर लिया है। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक ही बार में कार्य पूरा कर भारतीय रेलवे ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

पढ़ें- खुशखबरी! भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है और नई special trains, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

एससीआर की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नई दोहरी रेलवे लाइन, विजयवाड़ा-गुडीवाड़ा-भीमावरम-नरसापुर, गुडीवाड़ा-मछिलीपटनम और नरसापुर-निदादेवोलु दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण परियोजना का हिस्सा है।

पढ़ें- रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट घटाया, ये रही लिस्ट

विज्ञप्ति के अनुसार परियोजना की कुल लागत तीन हजार करोड़ रुपये है। कुल 221 किलोमीटर लंबी परियोजना में से 124 किलोमीटर पर काम पूरा किया जा चुका है जबकि शेष 97 किलोमीटर 2021 के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गजानन माल्या ने कहा कि परियोजना से मध्य तटीय आंध्र की कृषि तथा मत्स्यपालन आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रेल परिवहन अवसंरचना मजबूत होगी। (भाषा)

ये भी पढ़ें

किस इरादे से भारतीय क्षेत्र में आया था चीनी सैनिक? सेना ने बरामद किया ये सामान

मुंह में राम बगल में छुरी, चीन के सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर नेपाली टीम के साथ किया 'गंदा काम'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement