Friday, April 19, 2024
Advertisement

Coronavirus: 24 घंटे में रिकॉर्ड 17296 नए कोरोना वायरस मामले आए, 407 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 13940 लोग ठीक हुए हैं और इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा अब बढ़कर 285636 हो गया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 26, 2020 9:29 IST
Coronavirus cases in India rising sharply but recovery rate...- India TV Hindi
Image Source : FILE Coronavirus cases in India rising sharply but recovery rate also improving

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और रोजाना नए कोरोना वायरस मामलों का नया रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जो आंकड़े जारी किए हैं उनके अनुसार पिछले 24 घंटे यानि गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 17296 नए केस आए हैं जो एक दिन में अबतक आए सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में आए 17296 नए मामलों के बाद अब देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 490401 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटे के अंदर ही पूरे देश में इस वायरस की वजह से 407 लोगों की जान गई है। देशभर में अबतक यह जानलेवा वायरस 15301 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और दिल्ली में हुई हैं, महाराष्ट्र में यह वायरस अबतक 6931 लोगों की मौत का कारण बन चुका है जबकि दिल्ली में इस वायरस ने 2429 लोगों की जान ली है।  

State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 26th

Image Source : INDIA TV
State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 26th

हालांकि देश के कुल 473105 कोरोना वायरस मामलों में अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 13940 लोग ठीक हुए हैं और इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा अब बढ़कर 285636 हो गया है। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 58 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा 97.11 लाख को पार कर गया है और 4.91 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 52.47 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 25 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.26 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 12.33 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 55 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.13 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement