Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय सोमवार को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग पर आज सुनवाई करेगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 10, 2020 0:01 IST
Supreme Court to hear pleas seeking removal of anti-CAA protesters from Delhi's Shaheen Bagh area- India TV Hindi
Supreme Court to hear pleas seeking removal of anti-CAA protesters from Delhi's Shaheen Bagh area

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय सोमवार को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग पर आज सुनवाई करेगा। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में इससे पहले कहा था कि वह शाहीन बाग में प्रदर्शनों के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई 10 फरवरी को करेगा क्योंकि वह मामले की शुक्रवार को सुनवाई करके दिल्ली विधानसभा चुनाव को ‘‘प्रभावित’’ नहीं करना चाहता। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को मतदान होगा। 

न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा था, ‘‘ हम इस बात को समझते हैं कि वहां समस्या है और हमें देखना होगा कि इसे कैसे सुलझाया जाए। हम सोमवार को इस पर सुनवाई करेंगे। तब हम बेहतर स्थिति में होंगे।’’ 

जब याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश वकील ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होना है तो पीठ ने कहा, ‘‘हम इसलिए ही तो कह रह रहे हैं कि सोमवार को आइए। हमें उसे प्रभावित क्यों करना चाहिए?’’ पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह सोमवार को इस बात पर बहस करने के लिए तैयार होकर आएं कि इस मामले को दिल्ली उच्च न्यायालय को वापस क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement