Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु: IT रेड में 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त

तमिलनाडु: IT रेड में 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त

आयकर विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के काम में लगी एक कंपनी के परिसरों पर आज छापा मारे और 160 करोड़ रूपये नकद एवं 100 किलोग्राम सोना जब्त किया।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jul 17, 2018 01:18 pm IST, Updated : Jul 17, 2018 01:59 pm IST
Rs 163 crore 100 kg gold seized in country biggest raid on...- India TV Hindi
Rs 163 crore 100 kg gold seized in country biggest raid on road construction firm

चेन्नई: आयकर विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के काम में लगी एक कंपनी के परिसरों पर आज छापा मारे और 160 करोड़ रूपये नकद एवं 100 किलोग्राम सोना जब्त किया। आयकर सूत्रों ने यह जानकारी दी। छापे मेसर्स एसपीके एंड कंपनी के परिसरों पर मारे गए जो कि सरकार से ठेका मिलने के बाद सड़क एवं राजमार्ग निर्माण लगी एक पार्टनरशिप कंपनी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘ अभी तक करीब 163 करोड़ रूपये नकद जब्त किये गये हैं जिसके बिना हिसाब का होने का संदेह है। इसके साथ ही करीब 100 किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किये गये हैं। छापेमारी अभी भी जारी है और यह आंकड़ा ऊपर जा सकता है। (मॉब लिन्चिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा-संसद भीड़ की हिंसा रोकने के लिए कानून बनाए )

कर अधिकारियों ने इसे देश में की गई छापेमारी में अब की गई सबसे बड़ी जब्ती बताया। उन्होंने कहा कि विभाग की चेन्नई इकाई यह अभियान संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग को पैसों के असामान्य लेन - देन की सूचना मिली थी जिसके बाद कर चोरी के संदेह में छापेमारी की गयी।

चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में चार और कोटपाडी में एक परिसर सहित 22 परिसरों में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नकदी खड़ी कारों में बड़े बैग में रखी गई थी। अभी तक दर्जनों सोने के बिस्कुट बरामद किये गए हैं। छापेमारी और एक दिन जारी रहने की उम्मीद है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement