Thursday, May 16, 2024
Advertisement

त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के हेडक्वॉर्टर में कांस्टेबल ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या की

त्रिपुरा में दो महीनों में किसी मीडियाकर्मी की दूसरी हत्या के मामले के तहत, कथित रूप से त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक कांस्टेबल ने कहासुनी होने पर एक बांग्ला अखबार के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 21, 2017 23:18 IST
Journalist murder- India TV Hindi
Image Source : PTI Journalist murder

अगरतला: त्रिपुरा में दो महीनों में किसी मीडियाकर्मी की दूसरी हत्या के मामले के तहत, कथित रूप से त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक कांस्टेबल ने कहासुनी होने पर एक बांग्ला अखबार के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पश्चिमी त्रिपुरा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तर्षि ने कहा कि आर के नगर क्षेत्र में टीएसआर के दूसरे बटालियन के मुख्यालय के अंदर दोपहर करीब दो बजे 48 साल के पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि ‘स्यादंन पत्रिका’ के संवाददाता खून से लथपथ थे। उन्हें अगरतला के जीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। एसपी ने कहा कि टीएसआर कांस्टेबल नंदू रयांग को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अखबार के संपादक सुबल दे ने आरोप लगाया कि भौमिक को टीएसआर की दूसरी बटालियन के कमांडेंट तपन देब्बारमा ने मरवाया क्योंकि उन्होंने अधिकारी की भ्रष्ट क्रियाकलापों के खिलाफ कई खबरें लिखी थीं। उन्होंने देब्बारमा की तत्काल गिरफ्तारी और निलंबन की मांग की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement