
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इस बार के मेहमान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी थे। उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए। शो के दौरान एक दर्शक ने ओवैसी से पूछा कि पाकिस्तान ऐसा दिखा रहा है कि उसने जंग जीत ली है, टैंक पर चढ़कर नारे लगा रहा है, ऐसे लोगों पर आप क्या कहेंगे? इस पर ओवैसी ने कहा, 'ये (पाकिस्तान) दुनिया के सबसे बड़े झूठे हैं। नकली काम करने की इनको आदत है और ये ऐसा करते रहेंगे।'
ओवैसी ने पाकिस्तान को बेनकाब किया
ओवैसी ने कहा, 'आसिम मुनीर ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री को एक तस्वीर बनाकर दी और उस तस्वीर में ये था कि हम (पाकिस्तान) जीत गए। वो तस्वीर भी नकली थी। वो चीन के किसी आर्मी एक्सरसाइज की मीटिंग थी। वो अपनी पेंटिंग तक को सच नहीं दे सकते। खुद उनका प्रधानमंत्री कह रहा है कि वो स्वीमिंग कर रहे थे तब उनको मालूम हुआ कि इंडिया ने 9 एयरबेस पर अपने ब्रह्मोस मिसाइल से हमला कर दिया है।'
ओवैसी ने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए कहा, 'उर्दू में एक कहावत है कि गिरे तो गिरे लेकिन टांग मेरी ऊपर।'
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ओवैसी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर तब तक खत्म नहीं होना चाहिए, जब तक वो 4 आतंकी हमको नहीं मिल जाते।'
ओवैसी ने ये भी कहा, "पाकिस्तान एक नाकाम मुल्क है और हमेशा ऐसा ही रहेगा। उसकी सेना और डीप स्टेट भारत के लिए खतरा बने रहेंगे। पाकिस्तान की सेना दुनिया की इकलौती ऐसी सेना है जो रियल एस्टेट और होटलों का कारोबार करती है। पाकिस्तान की सेना का एकमात्र मकसद इस्लाम की रक्षा के नाम पर अपनी गलतियों को छिपाना है, लेकिन उसका असली मकसद सांप्रदायिक तनाव भड़काकर भारत को अस्थिर करना है।"
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आप की अदालत में कहा, "पाकिस्तान की तरफ से खतरा तब तक कम नहीं होगा जब तक उसकी सेना देश पर कब्जा जमाए रखेगी। वह आतंकी गुटों का समर्थन करती रहेगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह कामयाब न हों।"